सुकन्या शर्मा ने खाकी वर्दी की चाहत में छोड़ा डॉक्टर का एप्रन, अब हैं डिप्टी एसपी, जानें सफलता की कहानी

मुरादाबाद के डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में पासिंग आउट परेड के बाद यूपी पुलिस को 72 डिप्टी एसपी मिले, जिनमें 19 महिला डिप्टी एसपी थीं. इनमें से ही एक थीं डॉ. सुकन्या शर्मा

By Prabhat Khabar | November 6, 2021 6:51 PM

Aligarh News: डॉ. सुकन्या शर्मा को बचपन से खाकी वर्दी पहनने का सपना था, पर पढ़ाई उन्होंने बीएचएमएस से की ओर पहन लिया और डॉक्टर बन गईं. इसके बावजूद वह अपने सपने को पूरा करने के लिए जी जान से जुटी रहीं. नतीजा यह हुआ कि उनका चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ और बचपन से खाकी वर्दी पहनने का उनका जो सपना था, वह पूरा हुआ.

कौन है डॉ. सुकन्या शर्मा

अलीगढ़ के रामबाग कॉलोनी निवासी आरकेएस रमन वकील हैं. उनकी चार बेटियां डॉ. एकता शर्मा, डॉ. अनसुइया शर्मा, डॉ सुकन्या शर्मा, अन्नपूर्णा शर्मा और एक बेटा सूरज शर्मा हैं. इनमें से सुकन्या शर्मा ने बीएचएमएस की पढ़ाई की और बन गईं होम्योपैथिक की डॉक्टर. पर बचपन से खाकी वर्दी पहनने का सपना था, तो डॉक्टर के सफेद एप्रन में मन नहीं लगा और शुरू कर दी पुलिस विभाग में जाने की तैयारी. पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी के लिए चयन होने के बाद सुकन्या शर्मा का सपना पूरा हुआ और डॉक्टर का सफेद कोट यानी एप्रन छोड़ दिया.

Also Read: Aligarh News: गाड़ी लगाने को लेकर हुआ विवाद, तो नशे में धुत युवक ने पशु व्यापारी को मारी गोली, मौत
डिप्टी एसपी पासिंग आउट परेड में डॉ सुकन्या शर्मा सर्वांग सर्वोत्तम

विगत 1 नवंबर को मुरादाबाद के डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में पासिंग आउट परेड के बाद यूपी पुलिस को 72 डिप्टी एसपी मिले. इनमें 19 महिला डिप्टी एसपी थीं. इनमें से ही एक थीं डॉ. सुकन्या शर्मा, जो पासिंग आउट परेड में सर्वांग सर्वोत्तम चुनी गईं.

Also Read: Aligarh News: UP के इन शहरों में डेंगू पेशेंट को FREE मिलेंगी प्लेटलेट्स, बस करना होगा ये काम

अलीगढ़ के डॉ सुकन्या शर्मा डिप्टी एसपी बन गई और उनको आगरा में तैनाती दी गई है. पुलिस की खाकी वर्दी में अपने आपको देखकर डॉक्टर सुकन्या शर्मा को और उनके परिवारी जनों को जिस ख़ुशी का एहसास हुआ को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. पासिंग आउट परेड की सलामी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली थी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version