UP Election 2022: अखिलेश यादव ने संगठन से मांगे जिताऊ और टिकाऊ दावेदारों के नाम, हर विधानसभा से ली रिपोर्ट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संगठन से जिताऊ और टिकाऊ दावेदारों के नाम मांगे हैं. उन्होंने छह बिंदुओ पर हर विधानसभा से रिपोर्ट ली है.

By Prabhat Khabar | December 12, 2021 5:28 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक कर पार्टी के जिताऊ और टिकाऊ दावेदारों के नाम मांगे हैं. बूथ और सेक्टर कमेटियों में पार्टी के वफादारों को ही रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे चुनाव में जीत दर्ज कर सरकार बनाई जा सके.

यूपी विधानसभा चुनाव में काफी कम समय बचा है, जिसके चलते सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष की बैठक ली. इस बैठक में तीनों पदाधिकारियों को एक फार्म देकर अलग-अलग छह बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई. इसमें पार्टी के मजबूत दावेदारों के नाम, विधानसभा के जातीय समीकरण, विपक्षी पार्टियों के प्रमुख दावेदार, 2017 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को मिले वोट, बूथ और सेक्टर की जानकारी ली गई. यह सभी बिंदु संगठन पदाधिकारियों ने अलग-अलग एक फॉर्म पर भर कर जमा किए हैं. इसके बाद संगठन एक-एक बिंदु पर चिंतन और मंथन कर आगे की रणनीति बनाएगा. इसके साथ ही जातीय समीकरण तथा दावेदार की सियासी और आर्थिक स्थिति एवं विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी की सियासी ताकत का आंकलन करने के बाद टिकट दिया जाएगा.

Also Read: UP Election 2022: बरेली में सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह बोलीं- उत्तर प्रदेश में परिवर्तन तय
पार्टी मुख्यालय से बूथ और सेक्टर कमेटियों की क्रॉस चेकिंग

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संगठन की ओर से भेजी गई बूथ और सेक्टर कमेटियों की क्रास चेकिंग कराई. इसमें बूथ और संगठन कमेटियों में तमाम लोगों के फोन मिलाए गए, जो गलत थे. इसके साथ ही कुछ लोगों ने फोन पर बूथ और सेक्टर कमेटी में ही होने से इनकार कर दिया. ऐसी लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही. इसके साथ ही बूथ और सेक्टर कमेटियों में पार्टी के जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदारी देने को कहा गया है.

Also Read: UP Election 2022: बरेली में कांग्रेस से आम जनता को जोड़ने की कवायद, मिस्ड कॉल से बनाए जा रहे सदस्य
अब हर विधानसभा में 40 सेक्टर

सपा ने पहले हर विधानसभा को 21 से 27 सेक्टर में बांटा था. मगर, अब विधानसभा को 40 सेक्टर में बांटा है. हर बूथ की कमेटी में 10 से 15 तक लोग रखे जाएंगे.

(रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली)

Next Article

Exit mobile version