खरसावां में AJSU की बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर जोर, शहीद दिवस की तैयारियों पर भी मंथन

आजसू पार्टी बूथ कमेटी को सशक्त करने में जुटी है. इसी के तहत खरसावां में पार्टी की बैठक में बूथ कमेटी की मजबूती पर जोर दिया गया. वहीं, आगामी एक जनवरी को खरसावां में आयोजित होने वाले शहीद दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा की.

By Samir Ranjan | November 27, 2022 10:55 PM

Jharkhand News: सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां के आकर्षणी वन विश्रामागार में रविवार को आजसू पार्टी की संगठनात्मक बैठक खरसावां विस प्रभारी संजय जारिका की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. हर वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ने पर बल दिया गया. साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सफल बनान पर भी चर्चा की गयी. बैठक में आगामी एक जनवरी को खरसावां में आयोजित होने वाले शहीद दिवस की तैयारी पर भी विशेष चर्चा की गयी.

शहीद दिवस समारोह में सुदेश महतो को आमंत्रित करने का निर्णय

बैठक में बताया गया कि शहीद दिवस में शामिल होने के लिए पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो को आमंत्रित किया जायेगा. इसके लिए तैयारी समिति का गठन किया गया. इस तैयारी समिति में रामलाल मुंडा को मुख्य संरक्षक, संजय जारिका को संरक्षक, रामरतन महतो को अध्यक्ष, धर्मराज प्रधान को उपाध्यक्ष, रूप सिंह मुंडा को सचिव, भोलानाथ प्रधान को उप सचिव, शिव शंकर साह को कोषाध्यक्ष, शंभू मंडल को सह कोषाध्यक्ष तथा राजेश महतो एवं प्रेमलाल महतो को सदस्य बनाया गया है. वहीं, बैठक में खरसावां के पंसस सह पार्टी के वरीय कार्यकर्ता मो आबिद खान के असामायिक निधन पर शोक व्यक्त करते उनकी आत्मी की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में विभिन्न क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

झारखंड की विरासत को बचाए रखने के लिए करना होगा संघर्ष : रामलाल मुंडा

बैठक में पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने कहा कि इस प्रदेश की ख्वाहिशें बहुत हैं. ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए चुनौतियां स्वीकार करते हुए आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं को राजनीति में अपनी भूमिका और जगह सुनिश्चित करनी होगी. आजसू पार्टी के साथ झारखंड आंदोलन का इतिहास जुड़ा है. राजनीति में उतार-चढ़ाव आती रहती हैं, लेकिन हमारी पहचान और वजूद कायम है. आने वाले समय में परिदृश्य बदलने का संकल्प लेकर हमें बढ़ते रहना है.

Also Read: दो महीने बाद फिर जेल गयीं सस्पेंड IAS पूजा सिंघल, रिम्स में चल रहा था इलाज

संगठन को मजबूत करने के लिए आये कई सुझाव

वहीं, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामरतन महतो ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के कार्यकर्ता अपने काम से और युवाओं की दारोमदारी से राज्य की राजनीतिक हालात बदलेंगे. हमें झारखंड की विरासत को बचाए रखने के लिए संघर्ष करना होगा. खरसावां विस प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि महिलाओं की‌ सुरक्षा, कल्याण और उत्थान को लेकर चुनावों में झामुमो और कांग्रेस ने जितने वादे किए, वे सिर्फ धोखे साबित हुए हैं. सबसे बड़ा सवाल इज्जत और सुरक्षा का सामने है. उन्होंने कहा कि विरासत के नाम पर राजनीति में उभरने वाले लंबे समय तक नहीं टिकते. बैठक में मुख्य रूप से रामरतन महतो, दिनेश हांसदा, आकाश महतो, कृष्णा महतो, सूरज प्रधान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version