अजय देवगन की फिल्‍म ‘भुज’ की रिलीज पर क्‍यों मचा है बवाल, जानें पूरा मामला

ajay devgn bhuj pride of india ott platform: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्‍म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride Of India) की रिलीज पर बवाल मचा है. लेकिन अजय देवगन के फैंस नहीं चाहते कि उनकी फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करें और इसलिए ट्विटर पर 'बॉयकॉट भुज ऑन ओटीटी' (Boycott Bhuj on OTT) ट्रेंड कर रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 12, 2020 5:58 PM

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्‍म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) की रिलीज पर बवाल मचा है. लेकिन अजय देवगन के फैंस नहीं चाहते कि उनकी फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करें और इसलिए ट्विटर पर ‘बॉयकॉट भुज ऑन ओटीटी’ (Boycott Bhuj on OTT) ट्रेंड कर रहा है.

एक यूजर ने लिखा,’ अजय सर की यह विशेष फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने के योग्य है क्योंकि इसे बिग एक्सपोज़र बिग दर्शक और बड़ा प्रदर्शन की आवश्यकता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ भुज एक ऐसी फिल्म है जो आने वाली पीढ़ी को बहुत कुछ सिखाएगी. कहानी भारतीय वायुसेना स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के जीवन के बारे में है, जो भुज हवाई अड्डे के तत्कालीन प्रभारी हैं जिन्होंने 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से वायुसेना के एयरबेस का पुनर्निर्माण किया था.’

https://twitter.com/SuperADianNJ/status/1271087019179905024

एक यूजर ने लिखा,’ फिल्म में 1971 के भारत-पाक युद्ध की घटना को दर्शाया गया है, जहां तीन सौ स्थानीय महिलाओं ने भुज, गुजरात में नष्ट हुए एयरबेस के पुनर्निर्माण में मदद की थी.’ एक फैन ने लिखा, ‘मेगास्टार सिर्फ 700 एमएम की मेगा स्क्रीन डिजर्व करते हैं न कि 6 इंच की छोटी स्क्रीन.’ इस तरह फैंस लगातार अजय देवगन की फिल्म भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया को बड़े पर्दे पर रिलीज की मांग कर रहे हैं.

Also Read: Carry Minati से लेकर BB Ki Vines तक, जानें भारत के इन 5 फेमस YouTubers के बारे में…

बता दें कि, लॉकडाउन और सिनेमाघरों के बंद होने के कारण कई फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला कर रहे हैं. हालिया उदाहरण अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का है जो आज ही अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई है. यहां तक कि करण जौहर के प्रोडक्शन वेंचर गुंजन सक्सेना: मुख्य भूमिका में जान्हवी कपूर अभिनीत कारगिल गर्ल, नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने के लिए तैयार है. पिछले दिनों की करण जौहर ने इसकी घोषणा की थी.

गौरतलब है कि, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और परिणीति चोपड़ा भी हैं. फिल्म लगभग 300 महिलाओं की कहानी है, जिन्होंने 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना की मदद की थी. यह अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version