Agra: रात में खुद लुटा, सुबह दूसरे को लूटते देख बदमाशों से भिड़ गया ऑटो चालक, सूझबूझ से पकड़े गए आरोपी

Agra News: घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मौके पर मौजूद बदमाश को अपनी गिरफ्त में ले लिया व एक तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई.

By Prabhat Khabar | July 28, 2022 10:38 AM

Agra News: जिले में एक ऑटो चालक के साथ लूट की घटना हुई इसके बाद उस ऑटो चालक की बहादुरी से दूसरे ऑटो चालक के साथ लूट की घटना होने से बच गई. पीड़ित ऑटो चालक हिम्मत की वजह से उसके साथ घटना करने वाले 2 बदमाशों में से एक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद क्षेत्र में ऑटो चालक की हिम्मत तारीफ हो रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात को टेढ़ी बगिया प्रकाश पुरम निवासी संजय खान पुत्र हबीब खान टूंडला से सवारियों को छोड़कर वापस टेढ़ी बगिया आ रहा था. इसी दौरान कालिंदी विहार स्थित सौदान सिंह डिग्री कॉलेज के पास दो बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और उन्होंने संजय के ऑटो के आगे बाइक लगा दी और उसे रोक लिया. बदमाशों ने संजय की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उसके साथ मारपीट कर उससे करीब 1100 लूट लिए और फरार हो गए. संजय खान लूट के बाद टेढ़ी बगिया चौराहे पर पहुंचा और वहां पर मौजूद अपने ऑटो चालक साथियों को घटना के बारे में बताया.

Also Read: Varanasi News: Aadhar Card से लिंक होगा मतदाता सूची, 1 अगस्त से घर-घर चलेगा अभियान

सुबह करीब 5:00 बजे संजय खान 100 फुटा रोड पर स्थित अंबेडकर पार्क के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान उन्हें देखा कि अंबेडकर पार्क के पास खड़े एक ऑटो चालक से 2 लोग कुछ बात कर रहे हैं. जब संजय ने उन दोनों लोगों को गौर से देखा तो उन्हें पता चला कि यह वही बदमाश हैं जिन्होंने रात में उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था और अब दूसरे ऑटो चालक को फसाने की फिराक में थे. संजय ने होशियारी दिखाते हुए उनमें से एक बदमाश को दबोच लिया और शोर मचा दिया. जिसके बाद संजय के दोस्त और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और उस बदमाश को पकड़ लिया लेकिन दूसरा बदमाश मौका पाकर फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मौके पर मौजूद बदमाश को अपनी गिरफ्त में ले लिया व एक तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई. अगर ऑटो चालक संजय हिम्मत नहीं दिखाता और बदमाश को नहीं पकड़ता तो दूसरा ऑटो चालक भी लूट का शिकार हो जाता.

Next Article

Exit mobile version