नेपाल और भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो आधार नहीं इन आईडी का करें इस्तेमाल, वरना लौटा दिए जाएंगे

IDs Proofs For Bhutan And Nepal: नेपाल और भूटान में हर साल भारत से लाखों लोग घूमने के लिए जाते हैं. अगर आप भी इन दोनों देशों में घूमने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे नेपाल और भूटान में एंट्री के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.

By Shweta Pandey | January 10, 2024 4:32 PM

IDs Proofs For Bhutan And Nepal: नेपाल और भूटान एक ऐसे देश हैं जो भारत के सबसे करीबी माने जाते हैं. ये दो पड़ोसी देश अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. यहां हर साल भारत से लाखों लोग घूमने के लिए जाते हैं. अगर आप भी इन देशों में घूमने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे नेपाल और भूटान में एंट्री के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.

इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि नेपाल और भूटान में भारतीयों की एंट्री बिना पासपार्ट की होती है. यहां पर हमे पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है. क्योंकि हम भारतीयों के लिए इन दोनों देशों ने विशेष अधिकार दिया है. लेकिन इन दो देशों में एंट्री करने के लिए भारतीयों को कुछ जरूरी दस्तावेज दिखा होता है. जहां आधार कार्ड को भारत में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट माना जाता है. वहीं भूटान और नेपाल जाने के लिए आप आधार को बतौर आईडी नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं.

नेपाल और भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो आधार नहीं इन आईडी का करें इस्तेमाल, वरना लौटा दिए जाएंगे 5
Also Read: Travel Tips: घूमने के लिए बजट है कम तो इन 5 स्‍मार्ट टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा मजा खराब नेपाल -भूटान में एंट्री के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?

अगर आप भारतीय हैं और नेपाल और भूटान घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां पर आपका आधार कार्ड मान्य नहीं होगा. इसके लिए आपके पास वैलिड वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड या फिर पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स होना आवश्यक है. अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं है तो जल्दी बनवा लें. तभी आप इन दोनों देशों में घूमने का प्लान बना सकते हैं.

नेपाल और भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो आधार नहीं इन आईडी का करें इस्तेमाल, वरना लौटा दिए जाएंगे 6
बच्चों के लिए ये हैं नियम

अगर आप नेपाल और भूटान अपने बच्चों के घूमने जा रहे हैं तो अपने पास बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या फिर स्कूल आईडी रखना न भूलें. वरना बच्चों को यहां एंट्री नहीं मिलेगी.

नेपाल और भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो आधार नहीं इन आईडी का करें इस्तेमाल, वरना लौटा दिए जाएंगे 7
Also Read: IRCTC Odisha Tour: फरवरी में फियांसे के साथ बनाएं ओडिशा घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज

Next Article

Exit mobile version