फर्जी कॉल सेंटर खोलकर लोन बांटने की आड़ में लोगों को ठग रहा था एक गिरोह, सीआईडी ने पांच सदस्यों को दबोचा

पश्चिम बंगाल में अवैध कॉल सेंटर खोलकर लोगों को फोन कर उन्हें सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का प्रलोभन देकर मोटी रकम ठगनेवाले गिरोह के पांच सदस्यों को सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2022 7:01 PM

पश्चिम बंगाल में अवैध कॉल सेंटर खोलकर लोगों को फोन कर उन्हें सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का प्रलोभन देकर मोटी रकम ठगनेवाले गिरोह के पांच सदस्यों को सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम चंदन साहा, समीरण दे, राहुल दाम, राहुल रॉय और संजय देबनाथ बताये गये हैं. सभी उत्तर 24 परगना के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले हैं. इस दफ्तर में छापामारी के दौरान लैपटॉप एवं अन्य उपकरण सीआईडी ने जब्त किया है.

Also Read: बंगाल : 30 जनवरी से शुरु होगा 46वां इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर, मुख्यमंत्री करेंगी उद्घाटन
लोन देने के पहले जीएसटी, प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य शुल्क के नाम पर वसूलते थे रुपये

सीआइडी सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि मध्यमग्राम में एक गिरोह अवैध कॉल सेंटर खोलकर खुद को बड़ी लोन प्रदाता कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों को फोन करते थे. उन्हें सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का ऑफर देकर ठगी के झांसे में फंसाते थे. लोन लेने के इच्छुक लोगों को वह लोन पास करने की जानकारी देकर लोन की राशि बैंक अकाउंट में भेजने के पहले उनसे जीएसटी एवं प्रोसेसिंग फीस एवं बीमा शुल्क के नाम पर मोटी रकम अपने बैंक अकाउंट में मंगवाकर उन्हें ठग लेते थे. इसके बाद उनसे संपर्क करना बंद कर देते थे. इसी तरह से यह गिरोह लोगों को ठगने का धंधा चला रहे थे.

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट में कर्म व शारीरिक शिक्षा विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति पर 30 दिसंबर तक रोक
मध्यमग्राम में की गई थी छापामारी 

सीआईडी अधिकारियों का कहना है कि इस जानकारी के बाद ही मध्यमग्राम में उस ठिकाने पर छापामारी कर वहां से पांच लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया. वे अबतक कितने लोगों को ठग चुके हैं. उनके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं. इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों से ठगी के रुपये को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: एंबुलेंस में मरीज बनकर कर रहा था गांजा की सप्लाई, दो शातिर तस्करों को पुलिस ने दबोचा

रिपोर्ट : विकास कुमार गुप्ता कोलकाता

Next Article

Exit mobile version