West Bengal: हावड़ा में चेकिंग के दौरान ट्रेलर ने मारा धक्का एमवीआइ अधिकारी समेत तीन की मौत

ग्रामीण हावड़ा के पांचला थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर रानीहाटी मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान ट्रेलर के धक्के से मोटर व्हीकल निरीक्षक (एमवीआइ ) समेत तीन की मौत हो गयी.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 11:41 AM

West Bengal News: ग्रामीण हावड़ा के पांचला थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर रानीहाटी मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान ट्रेलर के धक्के से मोटर व्हीकल निरीक्षक (एमवीआइ ) समेत तीन की मौत हो गयी. मरने वालों में एमवीआइ अधिकारी, एक सिविक पुलिस वॉलेंटियर और ट्रेलर का चालक शामिल है. यह घटना बुधवार देर रात करीब एक बजे उस समय घटी, जब मोटर व्हीकल निरीक्षक उज्जवल जाना रानीहाटी मोड़ के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे.

West bengal: हावड़ा में चेकिंग के दौरान ट्रेलर ने मारा धक्का एमवीआइ अधिकारी समेत तीन की मौत 2
पांचला के रानीहाटी मोड़ के पास हुई घटना

बताया जा रहा है कि इसी दौरान कोलकाता की तरफ से आ रही एक ट्रेलर को रोकने का प्रयास करने पर उसने सामने खड़ी एक ट्रक को धक्का मार दिया. ऐसा इसलिए हुआ कि ट्रेलर चालक भागने की फिराक में था. इसी दौरान ट्रक के पास खड़े एमवीआइ अधिकारी व सिविक वालिंटियर समेत ट्रेलर का चालक बुरी तरह घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एमवीआइ अधिकारी और सिविक वालिंटियर बुरी तरह जख्मी हो गये. तीनों घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया.

घायलों को तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल 

एमवीआइ अधिकारी उज्जवल जाना को हावड़ा जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी दो घायलों को दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक सिविक वालिंटियर का नाम अरिंदम विश्वास था. ट्रेलर चालक के नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है.

रिपोर्ट : कुंदन झा

Next Article

Exit mobile version