छत्तीसगढ़ चुनाव के प्रथम चरण की 20 सीटों पर भाग्य आजमाएंगे 223 प्रत्याशी

प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 253 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए थे. प्रथम चरण में नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक कुल 294 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रूटनी के बाद 253 प्रत्याशी बच गए थे, जिनमें से 30 ने आज अपना नाम वापस ले लिया.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में जिन 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, उसके लिए मैदान में 223 प्रत्याशी हैं. स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद कुल 223 उम्मीदवार बचे हैं. ये सभी उम्मीदवार ही जनता के बीच जाएंगे. नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार (23 अक्टूबर) को 30 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक छह अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए. प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 253 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए थे. प्रथम चरण में नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक कुल 294 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रूटनी के बाद 253 प्रत्याशी बच गए थे, जिनमें से 30 ने आज अपना नाम वापस ले लिया.

सबसे ज्यादा 29 उम्मीदवार राजनांदगांव में

छत्तीसगढ़ में सात नवंबर को प्रथम चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन 20 विधानसभा सीटों पर 223 उम्मीदवार बचे हैं. सबसे ज्यादा 29 उम्मीदवार राजनांदगांव में हैं. सबसे कम सात उम्मीदवार दंतेवाड़ा में बचे हैं.

किस विधानसभा सीट पर कितने उम्मीदवार

  1. अंतागढ़ में 13

  2. भानुप्रतापपुर में 14

  3. कांकेर में 9

  4. केशकाल में 10

  5. कोंडागांव में 8

  6. नारायणपुर में 9

  7. बस्तर में 8

  8. जगदलपुर में 11

  9. चित्रकोट में 7

  10. दंतेवाड़ा में 7

  11. बीजापुर में 8

  12. कोंटा में 8

  13. खैरागढ़ में 11

  14. डोंगरगढ़ में 10

  15. राजनांदगांव में 29

  16. डोंगरगांव में 12

  17. खुज्जी में 10

  18. मोहला-मानपुर में 9

  19. कवर्धा में 16

  20. पंडरिया में 14

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव : बिलासपुर से 98 लाख के आभूषण और नकदी जब्त

40.78 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट

प्रथम चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है, वहां मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख 78 हजार 681 है. इसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष, 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम चरण में वोटिंग सात नवंबर को होगी, लेकिन मतगणना तीन दिसंबर 2023 को होगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ में 2013 में इन दलों का नहीं खुला खाता, 6 राष्ट्रीय पार्टियों के 115 प्रत्याशियों की हुई जमानत जब्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >