Coronavirus News Jharkhand, Update : झारखंड में कोरोना के आये 10 नये मामले, अब 125 कोरोना पॉजिटिव

Jharkhand news, coronavirus, Live Update : झारखंड (Jharkhand) में दो दिनों तक कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार थमी थी. मंगलवार को 10 नये मामले सामने आ गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 125 हो गयी है. रांची से आठ और दुमका जिले से दो नये केस आये हैं. रेड जोन रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri) से अब तक सर्वाधिक 67 मरीज कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus positive) पाये जा चुके हैं. कोरोना ने पहली बार दुमका में दस्तक दी है. अब तक 33 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Panchayatnama | May 6, 2020 3:20 PM

Jharkhand news, coronavirus, Live Update : झारखंड (Jharkhand) में दो दिनों तक कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार थमी थी. मंगलवार को 10 नये मामले सामने आ गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 125 हो गयी है. रांची से आठ और दुमका जिले से दो नये केस आये हैं. रेड जोन रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri) से अब तक सर्वाधिक 67 मरीज कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus positive) पाये जा चुके हैं. कोरोना ने पहली बार दुमका में दस्तक दी है. अब तक 33 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

रांची से अब तक 91 मरीज कोरोना संक्रमित

31 मार्च से पांच मई तक झारखंड में कुल 125 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें रांची जिले के 91 संक्रमित मरीज पाए गये हैं, जबकि सिर्फ हिंदपीढ़ी से 67 मरीज पॉजिटिव पाए गये हैं. मंगलवार को रांची से पांच और कोडरमा से एक मरीज स्वस्थ हुआ. राज्य में अब तक 33 मरीज ठीक हो चुके हैं. तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.

रेड जोन रांची के 8 मरीजों में एक बच्चा भी

झारखंड के रेड जोन रांची से मिले आठ कोरोना संक्रमितों में सात मरीज हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के हैं, जबकि एक सात साल का बच्चा मेन रोड में पंजाब स्वीट हाउस के पीछे स्थित हैदरी अपार्टमेंट का रहनेवाला है. बच्चे के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव हैं और रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.

रांची से आठ व दुमका से दो मरीज संक्रमित

झारखंड में कोरोना की थमी रफ्तार में मंगलवार को तेजी आ गयी. 10 नए मामलों में रांची के हिंदपीढ़ी से सात और मेन रोड से एक तथा दुमका से दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दुमका के संक्रमित युवकों की उम्र 25 और 30 वर्ष है. हाल ही में ये गुरुग्राम (पूर्व में गुड़गांव) से लौटे थे. इन्हें यहां के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. पीएमसीएच धनबाद में हुई सैंपल की जांच में इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गयी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.

एर्नाकुलम से हटिया पहुंचे 1167 मजदूरों में से 73 को किया गया क्वारेंटाइन: एर्नाकुलम से 1167 मजदूरों को लेकर एक ट्रेन बुधवार (6 मई, 2020) को हटिया स्टेशन पहुंची. इनमें से 73 लोगों का बॉडी टेंपरेचर अधिक पाये जाने के बाद इन सभी लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version