Zoho ने लॉन्च किये स्मार्ट AI एजेंट्स, जानिए कैसे बदलेंगे आपके काम का तरीका

Zoho AI Features: जोहो ने अपने एंटरप्राइज ऐप्स में एजेंटिक एआई फीचर्स लॉन्च किये हैं, जो मल्टी-स्टेप टास्क को ऑटोमैटिक पूरा करते हैं. जानिए कैसे ये फीचर्स आपके काम को आसान बनाएंगे

By Rajeev Kumar | October 20, 2025 6:00 PM

Zoho AI Features: भारत की टेक कंपनी Zoho ने अपने एंटरप्राइजऐप्स में नये एजेंटिक AI फीचर्स लॉन्च किये हैं. ये फीचर्स Zoho Mail, CRM, Recruit, Desk और Tables जैसे प्लेटफॉर्म्स में शामिल किये गए हैं. खास बात यह है कि Zoho इन AI टूल्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध करा रहा है.

क्या है एजेंटिक AI?

एजेंटिक AI ऐसे स्मार्ट टूल्स होते हैं जो मल्टी-स्टेप बिजनेस टास्क को खुद से पूरा कर सकते हैं, जैसे ईमेल से लीड निकालना, डेटाबेस बनाना, कैंडिडेट्स को जॉब से मैच करना या हायरिंग के लिए टेस्ट तैयार करना. इससे कर्मचारियों का समय बचेगा और वे ज्यादा महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान दे सकेंगे.

स्वदेशी अभियान से बढ़ी Zoho की पकड़

भारत सरकार के मेड इन इंडिया सॉफ्टवेयर को प्राथमिकता देने के निर्देश के बाद Zoho की मौजूदगी मंत्रालयों में बढ़ी है. अमित शाह, जेपी नड्डा और अश्विनी वैष्णव जैसे वरिष्ठ मंत्री Zoho का इस्तेमाल कर रहे हैं.

किन ऐप्स में क्या नया?

Zoho Mail और CRM में अब अनरीड ईमेल से लीड बन सकती है

Zoho Tables में AI से ऑटोमैटिक डेटाबेस जेनरेट होंगे

Zoho Recruit में कैंडिडेट्स को रोल से मैच करना और टेस्ट बनाना आसान होगा

Zoho Desk में सपोर्ट डॉक्युमेंटेशन ऑटोमैटिक तैयार होगा.

Zia AI मॉडल पर आधारित

ये सभी फीचर्स Zoho के खुद के Zia AI मॉडल पर चलते हैं, जो NVIDIA इंफ्रास्ट्रक्चर पर बना है. इससे डेटा प्रोसेसिंग तेज होती है और किसी बाहरी प्लगइन की जरूरत नहीं पड़ती.

अमेरिका की कंपनियों को टक्कर

Zoho ने Microsoft और Google जैसे दिग्गजों को सीधी चुनौती दी है. बिना एक्स्ट्रा AI फीस और पूरी इन-हाउस टेक स्टैक के साथ, Zoho एक किफायती और स्वदेशी विकल्प बनकर उभर रहा है.

Arattai ऐप ने तोड़ा रिकॉर्ड: 10 मिलियन डाउनलोड, Zoho का स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

Zoho Arattai वो फीचर लाया जो WhatsApp ने अभी तक नहीं दिया

Zoho Arattai ऐप बना WhatsApp किलर, लेकिन क्या आपकी चैट सुरक्षित है?

श्रीधर वेम्बू ने बताया अरट्टाई ऐप का रहस्य, 20 साल की मेहनत का फल

Gpay, PhonePe, Paytm की तरह Arattai से भी कर पाएंगे पेमेंट, श्रीधर वेम्बु जल्द ला रहे Zoho Pay