AC का सीजन खत्म होने के बाद सर्विस कराएं या अगले साल तक टाल दें? आज कर लें सारी कंफ्यूजन दूर
AC Tips: बारिश की वजह से अब गर्मी थोड़ी कम लगती है और लोग AC भी कम चला रहे हैं. कुछ ही दिनों बाद अक्टूबर का महीना शुरू हो जाएगा और सर्दियां आ जाएंगी. ऐसे ये से सवाल उठता है कि क्या सीजन खत्म होते ही AC की सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए या फिर नहीं? इसी बात को लेकर एक्सपर्ट्स की राय क्या है आइए जानते हैं.
AC Tips: पिछले कुछ दिनों से देश के कई इलाकों में भरी बारिश हो रही है जिसकी वजह से मौसम ठंडा रहता है और गर्मी काफी हद तक काम लगती है. कुछ ही महीनों में सर्दियां भी आ जाएंगी. अभी से ही हालात ऐसे हैं कि कई लोगों ने तो अपना एसी तक चलाना बंद कर दिया है. कुछ ही दिनों बाद अक्टूबर का महीना शुरू हो जाएगा यानी अब एसी का सीजन लगभग खत्म होने ही वाला है. अब सवाल ये उठता है कि क्या सीजन खत्म होते ही एसी की सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए या फिर इसे अगले साल तक टाल देना सही रहेगा? इसी बात को लेकर एक्सपर्ट्स की राय क्या है आइए जान लेते हैं.
सीजन खत्म होते ही AC की सर्विसिंग कराएं या नहीं?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सीजन खत्म होते ही एसी की सर्विसिंग करा लेना बढ़िया ऑप्शन है. इसके पीछे की वजह ये है कि आपका एसी पूरे सीजन इस्तेमाल होता है जिससे फिल्टर, कूलिंग कॉइल और ड्रेन पाइप में मिट्टी और धूल जम जाती है.
अगर इसे बिना सर्विसिंग कराएं रख देते हैं तो दिक्कत बढ़ सकती है. सीजन खत्म होते ही सर्विसिंग करवा लेने का फायदा ये होगा कि अगली बार जब आप एसी चलाएंगे तो उसमें से बदबू नहीं आएगी और कूलिंग भी जबरदस्त मिलेगी. साथ ही, ज्यादा बिजली खर्च होने जैसी परेशानी से भी बचे रहेंगे.
सीजन के बाद AC सर्विस कराने के फायदे
सीजन के बाद एसी सर्विस कराने का फायदे ये होता है कि एसी के अंदर जमी धूल-मिट्टी निकल जाती है और अगली बार चालू करने पर उसकी कूलिंग अछि रहती है. इसका फायदा यह भी होता है कि अगर कहीं लीक या कोई दिक्कत है तो वो टाइम पर पकड़ में आ जाती है और बाद में भारी-भरकम खर्च से बचाव हो जाता है.
इसके अलावा, साफ फिल्टर और कॉइल की वजह से मोटर पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता जिससे बिजली बिल भी कम आती है और कूलिंग बढ़िया करता है. यानी सीजन के बाद सर्विस करवाने से न सिर्फ आपका बिल बचेगा बल्कि एसी की लाइफ भी लंबी होगी.
अगर आपने गर्मी के मौसम में एसी का इस्तेमाल काफी कम किया है, तो अभी उसकी सर्विसिंग आप टाल सकते हैं. मतलब, अगर एसी की कूलिंग सही चल रही है और कोई दिक्कत नहीं है, तो आप चाहें तो अगले सीजन की शुरुआत में सर्विसिंग करवा सकते हैं. लेकिन अगर आपने गर्मी में एसी को इस्तेमाल भरपूर किया है, तो अच्छा रहेगा कि सीजन खत्म होते ही उसकी सर्विस जरूर करवा लें.
यह भी पढ़ें: AC Blast: क्यों होता है एसी ब्लास्ट? भूल कर भी इन 5 बातों को न करें नजरअंदाज वरना जान से धो बैठेंगे हाथ
यह भी पढ़ें: सर्दियों में खरीदने वाले हैं AC? जान लें ये बातें वरना बचत के चक्कर में कहीं लग न जाए चपत
