profilePicture

WhatsApp Trick: एक बार नहीं हजार बार देख सकते हैं View Once वाली फोटो, फॉलो करें यह स्टेप्स

WhatsApp का "View Once" फीचर तस्वीरों और वीडियो को सिर्फ एक बार देखने की सुविधा देता है. लेकिन हम आपके लिए एक खास तरीका लेकर आए हैं, जिससे आप इन "View Once" मीडिया फाइल्स को एक से ज्यादा बार भी देख सकते हैं.

By Ankit Anand | April 15, 2025 11:11 AM
an image

व्हाट्सएप दुनियाभर में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है, जिसमें समय-समय पर नए फीचर्स जोड़े जाते रहते हैं. मेटा की ओनरशिप वाला यह प्लेटफॉर्म आज दोस्तों, परिवार और अपनों से बात करने का सबसे पसंदीदा माध्यम बन गया है. कंपनी लगातार इसमें कई उपयोगी फीचर्स शामिल कर रही है, जिनमें से एक है ‘व्यू वन्स’ (View Once) फीचर.

इस फीचर के तहत भेजे गए मैसेज, फोटो या वीडियो को केवल एक बार ही देखा जा सकता है. इसके बाद यह चैट से अपने आप गायब हो जाता है. आमतौर पर लोग अपनी प्राइवेट जानकारी और फोटो इसी फीचर के जरिए शेयर करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि ‘व्यू वन्स’ फीचर कैसे काम करता है और इसे एक्टिवेट करने के बाद भी कैसे उस इमेज को आप कभी भी दोबारा देख सकते है.

यह भी पढे़: Smartphone Cooling Tips: आपका भी फोन गर्मियों में हो जाता है गरम? इन 5 टिप्स की मदद से रखें इसे ठंडा-ठंडा कूल-कूल

WhatsApp की “View Once” फोटो को दोबारा देखने का तरीका

अगर आपने कभी व्हाट्सएप पर “View Once” यानी एक बार देखने वाली फोटो देखी है और उसे दोबारा देखने की कोशिश की है, तो आप जानते होंगे कि यह संभव नहीं होता. लेकिन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप इस फोटो को फिर से देख सकते हैं. जानिए कैसे:

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप खोलें.
  • अब उस चैट को ओपन करें जिसमें आपको View Once फोटो भेजी गई थी.
  • ध्यान रखें कि एक बार देखने के बाद इस तरह की फोटो को दोबारा सामान्य तरीके से नहीं देखा जा सकता.
  • लेकिन इसे फिर से देखने के लिए WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं.
  • निचे स्क्रॉल करें और ‘Storage and Data’ ऑप्शन पर टैप करें.
  • इसके बाद ‘Manage Storage’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब उस चैट को सर्च करें जिसमें View Once फोटो आई थी.
  • चैट ओपन होते ही ‘Newest’ सेक्शन में जाएं, जहां आपको वह View Once फोटो दिख जाएगी. इस तरह आप अपने फोन में उस फोटो को दोबारा देख सकते हैं.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version