profilePicture

WhatsApp चैट्स को ऑर्गनाइज करने के लिए बना सकते हैं लिस्ट, नया फीचर ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp New List Feature: व्हॉट्सऐप के इस नये फीचर की मदद से यूजर्स परिवार, दोस्तों, काम, पड़ोसी जैसे अलग-अलग ग्रुप्स के अनुसार चैट्स को फिल्टर कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

By Rajeev Kumar | March 6, 2025 4:29 PM
WhatsApp चैट्स को ऑर्गनाइज करने के लिए बना सकते हैं लिस्ट, नया फीचर ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp New List Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है. अब WhatsApp ने एक नया ‘लिस्ट क्रिएशन फीचर’ पेश किया है, जिससे यूजर्स अपनी चैट्स को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज कर सकते हैं. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स परिवार, दोस्तों, काम, पड़ोसी जैसे अलग-अलग ग्रुप्स के अनुसार चैट्स को फिल्टर कर सकेंगे. इससे जरूरी बातचीत को ढूंढना आसान हो जाएगा और यूजर्स अपने अनुसार चैट्स को व्यवस्थित कर पाएंगे.

क्या है WhatsApp का ‘लिस्ट क्रिएशन’ फीचर?

WhatsApp के इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स अपनी चैट्स को कैटेगरी वाइज व्यवस्थित कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आप अपने पारिवारिक चैट्स को जल्दी एक्सेस करना चाहते हैं, तो ‘फैमिली’ नाम की लिस्ट बना सकते हैं. इसी तरह, ‘वर्क’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसी अलग-अलग लिस्ट्स बनाकर महत्वपूर्ण चैट्स को तेजी से खोजा जा सकता है. इस फीचर के आने से यूजर्स की चैट्स पहले से ज्यादा व्यवस्थित और एक्सेसिबल हो जाएंगी.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

कैसे करें ‘लिस्ट’ फीचर का इस्तेमाल?

इस नए फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. अपनी Chats Tab में जाएं और ऊपर दिए गए + आइकन पर टैप करें. इसके बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार नई लिस्ट बना सकते हैं और संबंधित चैट्स को इसमें जोड़ सकते हैं. यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनकी WhatsApp पर ढेर सारी चैट्स होती हैं और उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है.

WhatsApp के इस नए फीचर के फायदे

बेहतर ऑर्गनाइजेशन: यूजर्स अपनी चैट्स को कैटेगरी वाइज फिल्टर कर सकते हैं.
तेजी से एक्सेस: जरूरी बातचीत को आसानी से और जल्दी खोज सकते हैं.
कस्टमाइजेशन: अपनी जरूरतों के अनुसार लिस्ट बनाकर चैट्स को मैनेज करें.

WhatsApp का यह नया फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है. यदि आपको अभी तक यह फीचर नहीं मिला है, तो सुनिश्चित करें कि आपने अपना WhatsApp लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : iPhone vs Android: प्रॉडक्ट और सर्विसेज के रेट्स में इतना अंतर क्यों?

Next Article

Exit mobile version