Viral Video: स्कूल जाने की इतनी जद्दोजहद, तो क्या पढ़ाई छोड़ दें?
Watch Viral Video: वीडियो में दो बच्चियां खतरनाक रस्सी ट्रॉली के सहारे नदी पार करती नजर आ रहीं हैं, जो प्रशासनिक उपेक्षा का एक उदाहरण है.
Viral Video: भारत के पहाड़ी इलाकों में आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी बनी हुई है. उत्तराखंड के मुनस्यारी से सामने आई तस्वीर से यह स्पष्ट होता है. वीडियो में दो बच्चियां खतरनाक रस्सी ट्रॉली के सहारे नदी पार करती नजर आ रहीं हैं, जो प्रशासनिक उपेक्षा का एक उदाहरण है. पहाड़ी इलाकों में पुलों की कमी दशकों पुरानी समस्या है, और यह दृश्य विकास के दावों पर सवाल खड़ा करता है. बच्चियों का संघर्ष केवल शिक्षा के लिए नहीं, बल्कि अपनी जान को जोखिम में डालकर स्कूल जाना है. यह प्रशासनिक लापरवाही और असमान विकास का प्रतीक है, जो पहाड़ी इलाकों की समस्याओं को नजरअंदाज करता है.
उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री का गृह जिला पिथौरागढ़ जहां विगत 15 वर्षों से हरीश धामी विधायक हैं 2013 में क्षतिग्रस्त हुआ यह पुल आज तक नहीं बन पाया @PMOIndia @pushkardhami @vinodkapri pic.twitter.com/FWRKof4W0o
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) January 21, 2025
WATCH: मॉडर्न प्रॉब्लम का ये है मॉर्डन सॉल्यूशन, विदेशी महिला का Viral Video देख आप भी मानेंगे बात
