Vivo V60e vs Vivo V50e: कौन सा मॉडल है ज्यादा पावरफुल, किसे खरीदना होगा फायदा का सौदा? जानें यहां

Vivo V60e vs Vivo V50e: Vivo ने इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60e 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन काफी दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है. नए मॉडल के आने से अब यह जानना जरूरी है कि क्या यह पुराने मॉडल यानी Vivo V50e से ज्यादा पावरफुल है? इसलिए आज हमनें इन दोनों फोन्स की फुल कंपैरिजन की है.

By Ankit Anand | October 7, 2025 2:40 PM

Vivo V60e vs Vivo V50e: Vivo ने अपनी V सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Vivo V60e 5G भारत में आज लॉन्च कर दिया है. फेस्टिव सीजन से ठीक पहले कंपनी ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को और बड़ा कर दिया है. फोन में कई कमाल के फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है, जो स्मूद मल्टीटास्किंग और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस देने का वादा करता है.

आपको बता दें कि ये फोन पिछले मॉडल Vivo V50e 5G का अपग्रेडेड वर्जन है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि क्या Vivo V60e 5G अपने पिछले मॉडल यानी Vivo V50e 5G से ज्यादा पावरफुल है या नहीं. इसलिए आइए दोनों फोन्स की कम्पैरिजन कर के देखते हैं. 

Vivo V60e vs Vivo V50e: डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo V60e 5G का डिजाइन काफी हद तक पहले लॉन्च हुए Vivo V60 जैसा ही लगता है. इसमें पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल, ग्लॉसी बैक पैनल मिलता है, लेकिन इसका बॉडी मटीरियल प्लास्टिक है. वहीं Vivo V50e 5G का कैमरा मॉड्यूल थोड़ा अलग है और दिखने में अपने महंगे वेरिएंट Vivo V50 जैसा लगता है. दोनों ही स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी ये धूल और पानी से सुरक्षित हैं.

Vivo V60e में 6.77 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits पीक ब्राइटनेस के साथ आया है. वहीं Vivo V50e में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है लेकिन इसकी पीक ब्राइटनेस 1800nits तक है.

Vivo V60e vs Vivo V50e: परफॉरमेंस और बैटरी

कंपनी ने इस बार Vivo V60e में MediaTek Dimensity 7360 प्रोसेसर दिया है. इसमें आपको 12GB RAM और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा. वहीं अगर Vivo V50e के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है. अगर इसके रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 8GB RAM और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है.

लेकिन नए मॉडल में सबसे बड़ा अपग्रेड बैटरी का है. जहां Vivo V50e में सिर्फ 5600mAh बैटरी थी, वहीं Vivo V60e में कंपनी ने इसे बढ़ाकर 6500mAh कर दिया है. अच्छी बात ये है कि दोनों ही फोन में आपको 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.

Vivo V60e vs Vivo V50e: कैमरा

Vivo V60e 5G में आपको दमदार 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया गया है. वहीं Vivo V50e 5G में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया था. दोनों ही फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा लेकर आते हैं.

Vivo V60e vs Vivo V50e: कीमत

भारत में Vivo V60e की शुरुआती कीमत बेस वेरिएंट (8GB RAM + 128GB स्टोरेज) के लिए  ₹29,999 रखी गई है. वहीं, इसका दूसरा मॉडल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹31,999 है. अगर आप टॉप वेरिएंट लेना चाहते हैं तो उसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलेगा जिसकी कीमत ₹33,999 है.

वहीं अगर बात करें Vivo V50e की तो इसके 8GB + 128GB मॉडल के लिए ₹28,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए ₹30,999 रखी गई थी.

यह भी पढ़ें: iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: पतले स्मार्टफोन की रेस में किसने मारी बाजी? देखें फुल कंपैरिजन