Vivo V60e भारत में लॉन्च, 200MP कैमरे वाले फोन की जानिए कीमत और फीचर्स

चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने अपना नया मॉडल Vivo V60e लॉन्च कर दिया है. जिसमें 200MP रियर और 50MP का सेल्फी कैमरा यूजर्स को मिलेगा. ऐसे में यहां जानिए इस मॉडल की कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में.

By Shivani Shah | October 7, 2025 2:11 PM

Vivo V60e Launch: आज फाइनली Vivo लवर्स का इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि, Vivo ने अपने 200MP कैमरा वाले मॉडल Vivo V60e 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo V60e में कंपनी ने 200MP कैमरा के साथ कई सारे AI फोटोग्राफी फीचर्स दिए हैं, जिससे हर शॉट पिक्चर परफेक्ट होने वाला है. इसके अलावा Vivo V60e में 6500mAh की बैटरी और MediaTek का प्रोसेसर दिया गया है. सबसे खास बात तो यह है कि कंपनी ने अपने इस नए मॉडल को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है. ऐसे में अगर आप भी इस बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और फीचर्स वाले फोन को खरीदना चाहते हैं, तो यहां जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.

Vivo V60e की भारत में कीमत क्या है?

Vivo V60e को Vivo ने अपने ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च किया है. जहां इस मॉडल की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. Vivo V60e को तीन स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB ऑप्शन में लॉन्च किया है. कीमत कि बात करें तो बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. इसके अलावा इस मॉडल की प्री-बुकिंग करने पर ग्राहकों को Axis, HDFC, SBI बैंक क्रेडिट कार्ड और UPI पर इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आपको ये मॉडल और भी सस्ते में मिल जाएगा.

Vivo V60e में कैसा है डिजाइन?

Vivo ने अपने नए मॉडल Vivo V60e को न्यू कलर थीम Elite Purple और Noble Gold ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस नए मॉडल में पतले बेज़ेल्स और एक पंच-होल कैमरा कटआउट के साथ चमकदार रियर पैनल, एक गोली के आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600nits लोकल पीक ब्राइटनेस, 1.07 बिलियन कलर्स और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन सपोर्ट के साथ 6.77-इंच का Slim Quad-Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही डिस्प्ले में डायमंड शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. साथ ही डस्ट और वाटर रेजिसटेंस के लिए मॉडल IP68+IP69 का रेटिंग से लैस है.

Vivo V60e में कैसा है कैमरा?

Vivo V60e में सबसे खास मॉडल का कैमरा है. इसके बैक पैनल में डुअल-रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS, 30x जूम और 85mm पोर्ट्रेट इमेजिंग को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही बैक पैनल में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही एक ऑरा लाइट भी दिया गया है. वहीं, फ्रंट में एआई ऑरा लाइट पोर्ट्रेट सपोर्ट के साथ 50MP का आई ऑटो-फोकस ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए खास AI Festival Portrait, AI Four Season Portrait और Image Expander जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Vivo V60e में बैटरी कितनी दी गई है?

Vivo V60e में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस मॉडल में MediaTek Dimensity 7360-Turbo चिपसेट दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करेगा.

OnePlus यूजर्स की चांदी ही चांदी, इस दिन लॉन्च होगा नया OxygenOS 16, जानें क्या मिलेगा खास

लेना है स्मार्टफोन और बजट है टाइट, इन सस्ते ऑप्शंस में मिलेंगे टकाटक फीचर्स