आर-पार की जंग! जंगल के ताज के लिए आपस में भिड़े 2 शेर, Viral Video ने इंटरनेट पर मचा दी खलबली
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में 2 शेरों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही यूजर्स दोनों शेरों की लड़ाई पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.
Viral Video: ये तो सभी जानते हैं कि जंगल में सिर्फ शेर का ही राज चलता है, लेकिन ये तो शेर ही जनता है कि उसे अपने राज को बनाए रखने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं. क्योंकि, उसे किसी और जानवर से खतरा हो न हो लेकिन अपनी ही बिरादरी के लोगों से बराबर खतरा रहता है. इसका जीता जागता सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो दे रहा है. जिसमें 2 शेर भाई आपस में ही दो-दो हाथ कर बैठे हैं. वहीं, इन दो शेरों की लड़ाई उनके लिए मुसीबत जरूर हो सकती है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स के लिए ये मनोरंजन से कम नहीं है. जी हां, ये वीडियो इतना वायरल हो गया है कि अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है.
क्या है Viral Video में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में 2 शेरों की लड़ाई में आप किसी एक पर दांव भी नहीं लगा सकते. क्योंकि, दोनों ही ताकतवर हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों शेर भागते हुए आते हैं और एक दूसरे पर अटैक कर देते हैं. फिर लड़ते-लड़ते दोनों नदी किनारे आते हैं और वापस में भिड़ जाते हैं. इतने में ही एक शेर जमीन में गिर जाता है. ऐसे में जैसे ही लगता है कि यह खेल खत्म हो गया वैसे ही वह उठ जाता है और वापस दोनों में बराबर की लड़ाई शुरू हो जाती है. हालांकि, 45 सेकंड तक चले इस भयंकर लड़ाई में यही नतीजा निकला कि दोनों ही वहां से चलते बने. क्योंकि, शायद उन्हें भी इस बात का अंदाजा हो गया था कि इस लड़ाई का नतीजा अच्छा नहीं होगा.
Viral Video पर यूजर्स कर रहे कमेंट्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @lionsightings अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘दो अलग-अलग परिवार के शेरों के बीच भयंकर लड़ाई.’ वहीं, शेयर होते ही इस वीडियो को अब तक 55 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है. साथ ही यूजर्स भर-भर कर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘दोनों इस तरह से लड़ रहे हैं जैसे दो ग्रह आपस में टकरा गए हों.’ दूसरे यूजर ने लिखा है कि, ‘देख कर ऐसा लग रहा है कि बड़े वाले शेर ने इस लड़ाई को जीत लिया है.’
यह भी देखें: Viral Video: डोगेश भाई के आगे शेरनी की चूं तक नहीं निकली, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी
यह भी देखें: Viral Video: बंदर क्या जाने पैसों की कीमत, हाथ लग गयी 500 रुपये की गड्डी, फिर जो हुआ उसे देख नहीं होगा यकीन
