Vijay Sales Republic Day Sale: दोस्तों, रिपब्लिक डे आते ही हर जगह सेल का माहौल बन जाता है. Flipkart और Amazon की सेल तो कुछ दिनों बाद शुरू होगी, लेकिन विजय सेल्स ने पहले ही बाजी मार ली है. यहां पर iPhone से लेकर MacBook, टीवी और स्पीकर तक सब कुछ धमाकेदार डिस्काउंट पर मिल रहा है. मैंने जब कीमतें देखीं तो सच कहूं, आंखें खुली की खुली रह गईं.
iPhone पर सबसे बड़ा ऑफर
अगर आप iPhone लेने का प्लान कर रहे हैं तो यही सही मौका है. विजय सेल्स पर iPhone की शुरुआती कीमत 47,490 रुपये रखी गई है. वहीं iPhone 17 को आप 78,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जिस पर सीधा 4000 रुपये की बचत होगी. बैंक ऑफर जोड़ें तो कीमत और भी कम हो जाएगी.
MacBook और iPad की धमाकेदार डील
Apple के फैंस के लिए खुशखबरी यहीं खत्म नहीं होती. MacBook की शुरुआती कीमत 81,900 रुपये है और iPad सिर्फ 30,990 रुपये से शुरू हो रहा है. ICICI और Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.
टीवी और ऑडियो गैजेट्स पर भारी कटौती
सिर्फ फोन ही नहीं, टीवी भी बेहद सस्ते मिल रहे हैं. 8,490 रुपये से टीवी की शुरुआत हो रही है. वहीं हेडफोन और स्पीकर 489 रुपये से मिल रहे हैं. स्पीकर्स पर तो सीधा 50% तक की छूट है.
लैपटॉप और गेमिंग प्रोडक्ट्स
जिन्हें लैपटॉप चाहिए, उनके लिए भी शानदार ऑफर है. 25,990 रुपये से लैपटॉप की शुरुआत हो रही है. गेमिंग प्रोडक्ट्स की रेंज 1499 रुपये से शुरू होती है, यानी हर बजट के लिए कुछ न कुछ मौजूद है.
बैंक ऑफर्स से और बचत
ICICI और Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. यानी सेल में जो कीमतें दिख रही हैं, उससे भी कम में आप प्रोडक्ट्स घर ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Redmi Note 15 Pro सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 200MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
यह भी पढ़ें: 16GB रैम और 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ Motorola Signature, देखें अन्य फीचर्स और कीमत
