profilePicture

Vi ने चली दूर की चाल, खास लोगों के लिए लाया ₹99 वाला प्लान, जियो-एयरटेल की बढ़ेगी टेंशन

Vi Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया ने केवल 99 रुपये वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान में 15 दिनों की सर्विस वैलिडिटी दि जा रही है. इस प्लान में यूजर्स को 200MB डेटा और 99 रुपये तक की वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलती है. हालांकि, इस प्लान में आउटगोइंग SMS की सुविधा नहीं दी गयी है.

By Ankit Anand | July 15, 2025 3:56 PM
an image

Vi Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) का ₹99 वाला प्रीपेड प्लान इन दिनों कई ग्राहकों के लिए एक सस्ता ऑप्शन बनकर सामने आया है. जहां बाकी टेलीकॉम कंपनियां अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने के मकसद से प्लान्स महंगे कर रही हैं वहीं Vi ने इस कम कीमत वाला प्लान पेश किया है. हालांकि, अगर इसे ध्यान से देखें तो समझ आएगा कि यह ऑफर जितना सस्ता दिखता है उतना फायदेमंद है नहीं. दरअसल, यह Vi की रणनीति का हिस्सा है जिससे कंपनी अपने ARPU में इजाफा करना चाहती है. आइए विस्तार से समझते हैं इस प्लान को और देखते हैं कितना फायदेमंद है. 

Vi के ₹99 प्लान में मिलेंगे ये फायदे

यह प्लान 15 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. इसके तहत यूजर्स को 200MB डेटा और ₹99 के वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स दिए जाते हैं. हालांकि इसमें आउटगोइंग SMS की सुविधा का नहीं मिलती लेकिन यदि कोई यूजर मोबाइल नंबर पोर्ट करना चाहता है तो वह 1900 पर SMS भेज सकता है.

इस प्लान में कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से शुल्क लिया जाता है. यह प्लान विशेष रूप से ऐसे यूजर्स के लिए बढ़िया है जिन्हें मुख्य रूप से कॉलिंग की जरूरत होती है, खासकर 2G नेटवर्क का इस्तेमाल करने वालों के लिए.

क्यों यह प्लान है जरूरी 

भारत में अभी भी ऐसे कई 2G यूजर्स हैं जिन्हें केवल वॉयस कॉलिंग के लिए सस्ते प्लान की जरूरत होती है. ऐसे यूजर्स के लिए 100 रुपये से कम कीमत वाला प्लान जरूरी हो जाता है क्योंकि उन्हें डेटा की नहीं, बल्कि सिर्फ वॉयस कॉलिंग मिनट्स और एक्टिव वैलिडिटी की जरूरत होती है. लेकिन इस तरह का प्लान वोडाफोन आइडिया (Vi) को अपने प्रीपेड ग्राहकों से हर महीने औसत राजस्व (ARPU) बढ़ाने में कैसे मदद करता है?

दरअसल, अगर कोई यूजर इस प्लान को महीने में दो बार रिचार्ज करता है तो कंपनी को कुल 198 रुपये की कमाई होती है. यह आंकड़ा Vi के मौजूदा ARPU से काफी ऊपर है. इसलिए भले ही यह प्लान सस्ता दिखाई देता हो लेकिन असल में ऐसा नहीं है. टेलीकॉम ऑपरेटर की नजर ज्यादा से ज्यादा 4G यूजर्स जोड़ने पर है ताकि उसकी ग्रोथ तेजी से हो सके और कंपनी उसी दिशा में आगे बढ़ रही है.

15 रुपये के खर्च में Jio दे रहा अनलिमिटेड डेटा, साथ में Netflix भी FREE

BSNL का नया प्लान देख निजी कंपनियों के फूले हाथ पांव, ₹200 से भी कम में मिल रहा छप्पर फाड़ बेनिफिट्स

Jio vs Airtel: दोनों के पास हैं 189 रुपए वाले प्लान्स, जानिए कौन ज्यादा फायदेमंद

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version