अब रातभर ऑनलाइन OTT देखो बिना टेंशन, Vi दे रहा अपने बजट प्लान में Unlimited Night Internet

Vi Recharge Plan: अगर आपको भी रात में ऑनलाइन मूवी या वेब सीरीज देखने के लिए सस्ते में अनलिमिटेड डेटा चाहिए, तो फिर Vi के 349 रुपये के प्लान में आपको लेट नाइट बिंज वॉचिंग के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. जी हां, कंपनी यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा दे रही है, जिससे आप रात भर बिना डेटा की टेंशन लिए आराम से ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं.

By Shivani Shah | November 19, 2025 12:17 PM

Vi Recharge Plan: आजकल बिना डेटा के काम नहीं चलता, वो भी डेटा अनलिमिटेड हो तो फिर क्या बात है. लेकिन अनलिमिटेड डेटा के लिए पैसे भी ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, अगर आपके पास अनलिमिटेड डेटा प्लान नहीं है और आप रात में ऑनलाइन मूवी या वेब सीरीज देखने का शौक रखते हैं, तो फिर दिन भर संभल-संभल कर डेटा खर्च करना पड़ता है. क्योंकि, रात में स्लो डेटा स्पीड से मूवी ऑनलाइन देखना तो क्या डाउनलोड भी नहीं होगी. हालांकि, अगर आप वोडाफोन-आइडिया यूजर हैं, तो आपको ये परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. क्योंकि, देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में से एक Vi अपने यूजर्स को अनलिमिटेड नाइट डेटा ऑफर करती है. यानी कि यूजर्स रात में जितनी मर्जी उतना डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. Vi ये बेनिफिट लगभग हर प्लान में ही यूजर्स को देता है. यहां तक कि 28 दिनों वाले प्लान में भी. ऐसे में अगर आप भी Vi यूजर हैं, तो फिर आपको हम ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें ये बेनिफिट आपको सस्ते में मिलेगी. आइए जानते हैं 28 दिनों वाले इस सस्ते प्लान के बारे में.

Vi का 28 दिनों वाला प्लान | Vi 28 Days Validity Plan

यूं तो Vi के पोर्टफोलियो में कई सारे 28 दिनों वाले प्लान्स लिस्टेड हैं, जिसमें 1.5GB डेटा से लेकर 2 या 3GB डेटा मिलता है. इन्हीं प्लान्स में 349 रुपये वाला प्लान भी शामिल है. इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस दौरान आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी मिलेगा. डेटा कि बात करें, तो इस प्लान में कंपनी 1.5जीबी डेटा यूजर्स को देती है. लेकिन खास बात यह है कि इस प्लान में आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. यानी कि अगर आप रात भर जाग कर ऑनलाइन मूवी या वेब सीरीज देखने वालों में से हैं, तो फिर आप जितनी मर्जी उतने डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Vi 349 रुपये प्लान डिटेल्स

इस प्लान में और क्या बेनिफिट्स मिलते हैं? | Vi Rs 349 Plan Benefits

अनलिमिटेड नाइट डेटा के अलावा इस प्लान में यूजर्स को कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर का फायदा भी देती है. यानी कि अगर सोमवार से शुक्रवार तक आपका डेली डेटा बचता है, तो आप उसका इस्तेमाल शनिवार-रविवार कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी हर महीने यूजर्स को एक्स्ट्रा 2GB तक का फ्री डेटा दे रही है. यानी कि आपके पास अनलिमिटेड डेटा न होते हुए भी 349 रुपये में आपको बहुत सारा डेटा मिलेगा.

Vi का 349 रुपये प्लान बेनिफिट्स

किसके लिए फायदेमंद है ये प्लान?

Vi का 349 रुपये वाला यूं तो हर कोई रिचार्ज कर सकता है. हालांकि, ये प्लान उन यूजर्स के लिए ज्यादा अच्छा है, जिन्हें रात में ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है या फिर जो अनलिमिटेड डेटा वाला महंगा प्लान नहीं लेना चाहते. साथ ही ऐसे यूजर्स जिन्हें डेटा की जरूरत है, लेकिन वे 5G यूजर नहीं है, तो वे भी इस प्लान को ले सकते हैं. Vi का ये प्लान खास 4G यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है. वे रात में अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं और वीकेंड पर बचे हुए डेटा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

वीकेंड डेटा रोलओवर क्या होता है?

अगर सोमवार से शुक्रवार के बीच आप अपना डेली डेटा पूरा खर्च नहीं करते हैं, तो वह डेटा शनिवार और रविवार के लिए सेव हो जाता है और आप उस बचे हुए डेटा का इस्तेमाल वीकेंड पर कर सकते हैं. इसे ही वीकेंड डेटा रोलओवर कहा जाता है.

Vi का अनलिमिटेड नाइट डेटा क्या है?

Vi अपने यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. इस दौरान आप बिना किसी लिमिट के मूवी, वेब सीरीज, डाउनलोड या गेम खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vi का 479 रुपये वाला प्लान है जबरदस्त, 48 दिनों तक मिलेगा कॉलिंग और डेली डेटा का बेनिफिट

यह भी पढ़ें: अब सस्ते में 6 महीनों तक एक्टिव रहेगा सिम, Vi के इस प्लान में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS फ्री