Vi का 56 दिनों वाला जबरदस्त प्लान, हर दिन मिल रहा 12 घंटे अनलिमिटेड डेटा और फ्री Amazon Prime का मजा
Vi 56 Days Recharge Plan: Vi अपने करोड़ों यूजर्स को 696 रुपये में 56 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेली 2GB डेटा के साथ-साथ कंपनी यूजर्स को Amazon Prime का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. यानी कि अनलिमिटेड और डेटा के साथ-साथ OTT और लंबी वैलिडिटी का भी भरपूर फायदा मिलेगा.
Vi 56 Days Recharge Plan: अगर आप Amazon Prime देखने के शौकीन हैं और हर महीने सब्सक्रिप्शन पर पैसे खर्च कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. क्योंकि, आज हम आपको वोडाफोन-आइडिया (Vi) के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको मिलेगी 56 दिनों की लंबी वैलिडिटी और साथ में Amazon Prime का मजा भी. सबसे खास बात तो ये कि ये सबकुछ आपको बजट में मिल जाएगा. दरअसल, देश की तीसरी टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Vi अपने यूजर्स को एक ऐसा सस्ता प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें OTT और लंबी वैलिडिटी दोनों का फायदा मिल रहा है. आइए जानते हैं.
Vi का 56 दिनों वाला प्लान
यूजर्स के लिए Vi के पास ढेरों प्लान्स हैं, जिससे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं. इन्हीं प्लान्स में से एक है कंपनी का 56 दिनों वाला प्लान. इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और तो और हर दिन 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. वहीं, अगर आप Vi के 5G यूजर हैं, तो आपको अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा. साथ ही इस प्लान में कंपनी यूजर्स को Amazon Prime Lite का मोबाइल/TV सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है. यानी कि 56 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी फुल डोज मिलेगा.
क्या मिलेंगे और भी बेनिफिट्स?
Vi के इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड नाइट डेटा यानी कि रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री में अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. साथ ही वीकेंड डेटा रोलओवर और हर महीने 2GB बैकअप डेटा का फायदा भी मिलेगा.
क्या है इस प्लान की कीमत?
इस प्लान की कीमत 696 रुपये है. डेली खर्च के हिसाब से देखा जाये तो हर दिन लगभग 12 रुपये का खर्च. ऐसे में 700 रुपये से कम में आपको न सिर्फ लंबी वैलिडिटी, अमेजन प्राइम और अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा.
किसके लिए बेस्ट है ये प्लान?
Vi का ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो अमेजन प्राइम देखना पसंद करते हैं. साथ ही जिन्हें ज्यादा डेटा बेनिफिट्स और लंबी वैलिडिटी चाहिए, वे भी इस प्लान को ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब सस्ते में 6 महीनों तक एक्टिव रहेगा सिम, Vi के इस प्लान में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS फ्री
यह भी पढ़ें: 365 रुपये और 379 रुपये वाला प्लान, Vi का कौन सा रिचार्ज प्लान रहेगा सही?
