Vi का 180 दिनों वाला जबरदस्त प्लान, डेली डेटा के साथ मिल रहा 30GB EXTRA

Vi 180 Days Validity Plan: देश की तीसरी टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Vodafone-idea (Vi) के पास अपने यूजर्स को 1749 रुपये में 180 दिनों वाला प्लान ऑफर कर रहा है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा के साथ-साथ कंपनी यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा का भी फायदा दे रही है.

By Shivani Shah | December 3, 2025 8:56 AM

Vi 180 Days Validity Plan: अगर आप Vodafone-idea (Vi) यूजर हैं और ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जिसमें लंबी वैलिडिटी भी मिले और डेटा भी भर-भर कर मिले, तो फिर आपकी तलाश पूरी हुई. क्योंकि, आज हम आपको Vi के एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको लंबी वैलिडिटी और डेली डेटा के अलावा एक्स्ट्रा डेटा का भी फायदा मिलेगा. जी हां, Vi के पास एक ऐसा प्लान है, जिसमें न सिर्फ 180 दिनों की वैलिडिटी और डेली 1.5GB डेटा का फायदा मिल रहा है, बल्कि इस प्लान में कंपनी यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा का भी फायदा दे रही है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

कौन-सा है Vi का 180 दिनों वाला प्लान?

Vi के पोर्टफोलियो में यूं तो कई प्लान्स लिस्टेड हैं, जिसमें 28 दिनों से लेकर 84 दिन, 180 दिन और पूरे 365 दिनों वाले प्लान्स शामिल हैं. हालांकि, इनमें कुछ प्लान्स ऐसे भी हैं, जिनपर कई यूजर्स की तो नजर भी नहीं पड़ती. इन प्लान्स में से हम बात कर रहे हैं Vi के 1749 रुपये वाले प्लान की. 1749 रुपये वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 180 दिन यानी 6 महीने की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. साथ ही यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा का फायदा भी मिल रहा है.

Vi का 180 दिनों वाला प्लान

प्लान में कितना मिल रहा डेटा?

Vi के 1749 रुपये वाले प्लान में 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन फ्री 100 SMS और 1.5GB डेली डेटा का फायदा यूजर्स को मिल रहा है. इतना ही नहीं, इस प्लान में कंपनी 30GB एक्स्ट्रा डेटा का भी फायदा दे रही है. हालांकि, इस एक्स्ट्रा डेटा का फायदा सिर्फ 45 दिनों तक ही मिलेगा. 45 दिन खत्म होने के बाद डेली सिर्फ 1.5GB डेटा मिलेगा.

क्या-क्या मिल रहे हैं फायदे?

Vi के 1749 रुपये वाले प्लान में और भी कई फायदे मिल रहे हैं. जैसे कि रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और हर महीने 2GB बैकअप डेटा का फायदा, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के. ये सारे फायदे इस प्लान में यूजर्स को मिलेंगे.

किसके लिए बेस्ट है ये प्लान?

ऐसे यूजर्स जिन्हें लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ अच्छा-खासा डेटा भी चाहिए, वे इस प्लान को ले सकते हैं. Vi के 1749 रुपये वाले प्लान में न सिर्फ उन्हें 6 महीने की वैलिडिटी मिलेगी, बल्कि डेटा का भी अच्छा-खासा फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Vi का 56 दिनों वाला जबरदस्त प्लान, हर दिन मिल रहा 12 घंटे अनलिमिटेड डेटा और फ्री Amazon Prime का मजा

यह भी पढ़ें: Vi के 399 रुपये वाले प्लान में मिल रहा भर-भर कर डेटा, साथ में फ्री JioHotstar का मजा