profilePicture

भभकती गर्मी में कहीं परमाणु बम न बन जाए आपका Fridge, ब्लास्ट होने से पहले गांठ बांध लें ये 5 बातें

Fridge Blast: क्या आपका फ्रिज ठीक से ठंडा नहीं कर रहा है? अगर ऐसा है तो यह चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि कम कूलिंग की समस्या कभी-कभी फ्रिज के विस्फोट का कारण बन सकती है. आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिसे आप फॉलो कर फ्रिज ब्लास्ट होने से रोक सकते हैं.

By Ankit Anand | June 21, 2025 2:43 PM
भभकती गर्मी में कहीं परमाणु बम न बन जाए आपका Fridge, ब्लास्ट होने से पहले गांठ बांध लें ये 5 बातें

Fridge Blast: गर्मियों में अगर अंदरूनी ठंडक की जरूरी होती है तो हमारे मान में सबसे पहले ठंडे पानी और ठंडी चीजों का ख्याल आता है. यह ठंडे खाने-पीने की चीजें हमें कोई और नहीं बल्कि फ्रिज से ही मिलता है. लेकिन क्या हो अगर यही फ्रिज किसी हादसे की वजह बन जाए? हालांकि फ्रिज फटने की घटनाएं बहुत कम होती हैं, फिर भी गर्मी में छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाए बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने फ्रिज को ब्लास्ट होने से बचा सकते हैं. आइए एक-एक कर जानते हैं इन टिप्स को जिसे आप फॉलो कर खुद को और अपने परिवार को  सुरक्षित रख सकते हैं.

बिजली के उतार-चढ़ाव से सतर्क रहें

कंप्रेसर की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि फ्रिज को ऐसी जगह न रखा जाए जहां वोल्टेज अत्यधिक कम हो. अगर आपके इलाके में बिजली का फ्लक्चुएशन अक्सर होता है तो वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना सही फैसला हो सकता है.

दीवार से उचित दूरी बनाकर रखें 

फ्रिज को हमेशा दीवार से कुछ दूरी पर रखना चाहिए ताकि वेंटीलेशन बना रहे और कंप्रेसर को पर्याप्त हवा मिल सके. अगर फ्रिज को दीवार से एकदम सटा दिया जाए तो कंप्रेसर गर्म हो सकता है जिससे ओवरहीटिंग के कारण ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: कमरे में उमस को पांव पसारने नहीं देगा आपका AC, बस दबा दें रिमोट का ये बटन, मौज में कटेगा मॉनसून

खाली Fridge को बंद रखें

अगर आपके फ्रिज में कोई भी सामान नहीं है और वह लगातार चालू है तो उसे बंद कर देना बेहतर है. जब तक दोबारा उसमें सामान न रखें या उपयोग शुरू न करें तब तक उसे पावर ऑफ ही रखें. लगातार चालू रहने से कंप्रेसर पर बेवजह दबाव पड़ता है.

सही टेम्परेचर सेट करें

रेफ्रिजरेटर का तापमान बहुत अधिक कम न करें. आदर्श रूप से इसे 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच में रखना चाहिए. बहुत कम तापमान कंप्रेसर पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है जिससे ओवरहीटिंग और यहां तक कि विस्फोट जैसी स्थिति बन सकती है.

वेंटिलेशन का ध्यान रखें

फ्रिज को हमेशा ऐसे स्थान पर रखें जहां पर्याप्त हवा आ-जा सके. बंद या छोटे कमरे में रखने से गर्मी और गैस का जमा हो सकता है. अगर रेफ्रिजरेंट गैस लीक हो जाए तो यह ज्वलनशील हो सकती है और स्पार्क लगने पर ब्लास्ट की आशंका बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें: भट्ठी जैसी गर्मी में सिलेंडर की तरह कहीं फट न जाए आपका AC, फायर ब्रिगेड बुलाने से पहले कर लें ये 4 काम

Next Article