इस धनतेरस AI रंगोली से सजाइए अपना घर, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग डिजाइन्स, दीयों संग जगमगा जाएगी आपकी दहलीज

AI Dhanteras Rangoli Designs: धनतेरस पर रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी, कलश और कमल फूल की रंगोली ज्यादा बनाई जाती है. ऐसे में अगर आप भी रंगोली बनाने के लिए डिजाइन खोज रहे हैं, तो फिर आपके लिए हम लेकर आए हैं AI से बनी सबसे यूनिक रंगोली डिजाइन.

By Shivani Shah | October 17, 2025 11:34 AM

AI Dhanteras Rangoli Designs: धनतेरस से दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस के खास अवसर पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनका स्वागत करने के लिए घरों को अच्छे से सजाया जाता है. खासकर घर के बाहर और अंदर रंगोली बनाई जाती है. माता लक्ष्मी को घर में आमंत्रित करने के लिए फूल, रंग या फिर चावल के आटे से सुंदर-सुंदर रंगोली बनाई जाती है. ऐसे में अगर आप भी धनतेरस के खास अवसर पर रंगोली डिजाइन्स खोज रही हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास डिजाइन्स. ये डिजाइन्स इसलिए खास है, क्योंकि इन्हें AI की मदद से बनाया गया है. AI से बने ये रंगोली डिजाइन यूनिक होने के साथ-साथ सुंदर भी हैं, जो आपके घर के आंगन को और भी खूबसूरत बना देगी.

धनतेरस रंगोली डिजाइन

शुभ धनतेरस रंगोली डिजाइन | Shubh Dhanteras Rangoli Design

धनतेरस पर कलश वाली रंगोली डिजाइन शुभ मानी जाती है. ऐसे में आप स्वास्तिक, कमल फूल और सिक्कों से भरे कलश की रंगोली डिजाइन बना सकती हैं. साथ में इसमें असली फूलों का टच भी दे सकती हैं.

शुभ धनतेरस एआई रंगोली डिजाइन
इस धनतेरस ai रंगोली से सजाइए अपना घर, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग डिजाइन्स, दीयों संग जगमगा जाएगी आपकी दहलीज 11

माता लक्ष्मी के पैरों के निशान वाली रंगोली डिजाइन | Mata Lakshmi Foot Prints Rangoli for Dhanteras

माता लक्ष्मी के पैरों के निशान वाली रंगोली शुभ होती है. ऐसे में धनतेरस पर घर के मुख्य द्वार पर माता के पैरों के निशान बनाने चाहिए. ध्यान रहे कि रंगोली में माता के पैर हमेशा घर के अंदर आते हुए बनी हो. ये एक तरह से माता को निमंत्रण देना होता है, ताकि सुख-समृद्धि घर में आए.

माता के पैरों के निशान वाली रंगोली डिजाइन
माता के पैरों के निशान वाली रंगोली डिजाइन

स्वास्तिक वाली रंगोली डिजाइन | Swastik Rangoli Design

घर के पूजा रूम के सेंटर में आप स्वस्तिक वाली डिजाइन बना सकती हैं. इसमें स्वास्तिक के साथ-साथ कमल फूल का कॉम्बिनेशन दिया गया है. आप चाहे तो अपने हिसाब से इसमें अलग फूल या कलर एड कर सकती हैं.

स्वास्तिक वाली रंगोली डिजाइन

मोर वाली रंगोली डिजाइन | Peacock Rangoli Design

मोर वाली रंगोली डिजाइन काफी ट्रेंड में रहती है. ऐसे में आप अपने आंगन में इस डिजाइन को बना सकती हैं. फूल और रंगों के साथ मिल कर बनी इस डिजाइन को बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. साथ ही यह आपके आंगन की खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा.

मोर वाली रंगोली डिजाइन
मोर रंगोली डिजाइन

फूलों से बनी रंगोली | Flower Rangoli Design

कई लोगों को रंगों की जगह सिर्फ फूलों से बनी रंगोली पसंद होती है. ऐसे में अगर आप भी फूलों वाली रंगोली बनाना चाहती हैं, तो फिर ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इसे बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी. साथ ही ये डिजाइन मिनिमलिस्ट लुक भी देगी.

फूलों वाली रंगोली डिजाइन

मिनिमलिस्ट रंगोली डिजाइन |

अगर आपको ज्यादा बड़ी या तामझाम वाली रेंगोली नहीं बनानी तो आप मिनिमलिस्ट रंगोली डिजाइन भी बना सकती हैं.

मिनिमलिस्ट रंगोली डिजाइन

इस दिवाली सिर्फ दीयों से नहीं, AI के रंगों से सजाइए, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग रंगोली आइडियाज, जो बढ़ा देंगे घर की रौनक

सिर्फ मिठाई ही नहीं इस दिवाली अपनों को दें ये खास गैजेट्स का तोहफा, त्योहार की खुशियां हो जाएंगी दोगुनी