1 जनवरी 2026 से टीवी और फ्रिज खरीदने का तरीका बदलेगा, स्टार रेटिंग जरूरी
New Year New Rule: सरकार ने 1 जनवरी से टीवी, फ्रिज, एलपीजी चूल्हा और कूलिंग टॉवर पर ऊर्जा दक्षता वाली स्टार रेटिंग अनिवार्य कर दी है. अब हर उपकरण पर बिजली खपत की जानकारी साफ दिखाई देगी
Star Rating: ऊर्जा बचत और बिजली खपत कम करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने 1 जनवरी 2026 (New Year New Rule) से टीवी, रेफ्रिजरेटर, एलपीजी गैस चूल्हा और कूलिंग टॉवर जैसे उपकरणों पर स्टार रेटिंग अनिवार्य कर दी है. बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) ने गजट अधिसूचना जारी कर यह नियम लागू किया है. अब हर उपभोक्ता को खरीदारी के समय यह साफ दिखाई देगा कि कौन-सा उपकरण कितनी बिजली खर्च करेगा.
क्या है स्टार रेटिंग सिस्टम
स्टार रेटिंग 1 से 5 तक दी जाती है. जितनी अधिक स्टार संख्या होगी, उतना ही उपकरण ऊर्जा दक्ष होगा और बिजली की खपत कम करेगा. यह योजना ऊर्जा दक्षता ब्यूरो का प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका मकसद उपभोक्ताओं को जागरूक करना और बिजली बचत को बढ़ावा देना है.
किन उपकरणों पर लागू होगा नया नियम
अब टीवी, फ्रिज, एलपीजी गैस चूल्हा और कूलिंग टॉवर के साथ-साथ डीप फ्रीजर, वितरण ट्रांसफॉर्मर और ग्रिड से जुड़े सोलर इनवर्टर पर भी स्टार रेटिंग दिखाना अनिवार्य होगा. पहले इन उपकरणों पर यह केवल स्वैच्छिक था.
पहले किन उपकरणों पर थी अनिवार्यता
इससे पहले रूम एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रिक सीलिंग फैन, इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर, वाशिंग मशीन, ट्यूबलर फ्लोरसेंट लैंप और एलईडी लैंप पर स्टार रेटिंग पहले से ही अनिवार्य थी. अब सूची और लंबी हो गई है.
जुलाई 2025 में आया था मसौदा
जुलाई 2025 में इन उपकरणों के लिए मसौदा नियम जारी किये गए थे और जनता से सुझाव मांगे गए थे. उन्हीं सुझावों के आधार पर अब अंतिम बदलाव लागू किये गए हैं.
उपभोक्ताओं को होगा सीधा फायदा
नये नियम से ग्राहकों को खरीदारी के समय सही चुनाव करने में आसानी होगी. अधिक स्टार वाले उपकरण बिजली बिल कम करेंगे और लंबे समय तक टिकाऊ साबित होंगे.
यह भी पढ़ें: 40 हजार से कम में मिल रहा 65 inch Smart TV, नये साल पर सस्ते में घर बैठे उठाएं थिएटर जैसा मजा
यह भी पढ़ें: सर्दियों में काम का गैजेट, AC-स्टाइल रूम हीटर की कीमत जान आप भी करना चाहेंगे ट्राई
