Top AI Tools 2025: सैम ऑल्टमैन का ChatGPT फिर बना चैम्पियन, एलन मस्क का Grok रह गया पीछे

Top AI Tools 2025: AI चैटबॉट्स की रेस में सैम ऑल्टमैन का ChatGPT वेब और मोबाइल दोनों पर टॉप पर बना हुआ है. जानिए कौन-कौन से AI टूल्स 2025 में छाए रहे और किसने मस्क के Grok को दी टक्कर

By Rajeev Kumar | September 2, 2025 3:15 PM

Top AI Tools 2025: AI चैटबॉट्स की रेस में फिर मारी बाजी ChatGPT ने

2025 की शुरुआत में ही AI की दुनिया में हलचल मच गई है. वेंचर फर्म एंड्रेसेन होरोविट्ज़ (a16z) की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सैम ऑल्टमैन का ChatGPT वेब और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर टॉप पर बना हुआ है. वहीं एलन मस्क की कंपनी xAI का Grok तेजी से उभरते हुए चैटबॉट्स में शामिल है, लेकिन ChatGPT से पीछे रह गया.

कौन-कौन से टूल्स टॉप लिस्ट में शामिल हुए?

a16z की रिपोर्ट में 14 प्रमुख AI प्रोडक्ट्स को टॉप लिस्ट में जगह मिली है:

  • ChatGPT
  • Perplexity
  • Poe
  • Character AI
  • Midjourney
  • Leonardo
  • Veed
  • Cutout
  • Eleven Labs
  • PhotoRoom
  • Gamma
  • QuillBot
  • Civitai
  • HuggingFace

ये टूल्स अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं- सर्च इंजन, डिजिटल फ्रेंड, फोटो / वीडियो एडिटिंग और वॉयस ओवर जैसे सेगमेंट्स में.

Top ai tools 2025
Top ai tools 2025

Grok की ग्रोथ लेकिन ChatGPT से पीछे

एलन मस्क की Grok AI वेब पर चौथे और मोबाइल पर 23वें स्थान पर पहुंच गई है. यह दर्शाता है कि Grok ने तेजी से ग्रोथ की है, लेकिन ChatGPT की पकड़ अब भी सबसे मजबूत बनी हुई है.

मेटा को झटका, डेटा लीक बना वजह

मेटा का जनरल असिस्टेंट AI वेब पर 46वें स्थान पर है और मोबाइल की टॉप लिस्ट में जगह नहीं बना पाया. रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुए डेटा लीक की वजह से मेटा को यूजर ट्रस्ट में नुकसान हुआ है.

चीन की कंपनियों की धमाकेदार एंट्री

चीन की AI कंपनियों ने भी इस रेस में अपनी जगह बनाई है:

  • अलीबाबा का Quark: वेब पर 9वें, मोबाइल पर 47वें स्थान पर
  • बाइटडांस का Doubao: वेब पर 12वें, मोबाइल पर चौथे स्थान पर
  • Moonshot AI का Kimi: वेब पर 17वें स्थान पर

इनमें से 75% ट्रैफिक चीन से ही आता है, जो दर्शाता है कि चीन AI सेक्टर में अमेरिका के वर्चस्व को चुनौती देने की रणनीति पर काम कर रहा है.

ChatGPT की लोकप्रियता अब भी सबसे मजबूत

2025 की AI रेस में ChatGPT ने एक बार फिर बाजी मार ली है. हालांकि Grok और Gemini जैसे चैटबॉट्स तेजी से ग्रो कर रहे हैं, लेकिन ChatGPT की लोकप्रियता और यूजर बेस अब भी सबसे मजबूत है. आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मस्क और अन्य कंपनियां इस गैप को पूरी तरह खत्म कर पाएंगी.

FaceBook और Instagram रील्स में आया AI वॉइस ट्रांसलेशन और लिप-सिंक फीचर, जानिए काम कैसे करता है

OpenAI ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता ‘ChatGPT Go’ प्लान, पेमेंट के लिए UPI का मिलेगा ऑप्शन