CES 2026: इस साल के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में इन 5 गैजेट्स ने खींचा सबका ध्यान, क्या आपकी नजर पड़ी?
CES 2026: CES 2026 में 6 से 9 जनवरी तक दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने अपने नए गैजेट्स और इनोवेशन पेश किए. इस साल शो का फोकस पूरा AI पर रहा. यहां आज हम उन गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
CES 2026: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी CES 2026 की शुरुआत 6 जनवरी (मंगलवार) को हुई थी और यह सालाना टेक इवेंट 9 जनवरी यानी आज खत्म हो रहा है. इस मेगा टेक शो में दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियां और डिवाइस मेकर्स अपने नए गैजेट्स और टेक्नोलॉजी से जुड़ी इनोवेशन पेश कर रही हैं. इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में ज्यादातर ध्यान आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) पर रहा. यहां आज हम उन गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
लॉलीपॉप स्टार (Lollipop Star)
लॉलीपॉप स्टार नाम की यह अनोखी कैंडी CES में शुरू से ही लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही. Lava Tech Brands नाम की कंपनी ने इसे बनाया है, जो खाते समय म्यूजिक बजाती है. करीब 8.99 डॉलर की कीमत वाली इस कैंडी में कंपनी ने बोन इंडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. जैसे ही इसे पीछे के दांतों से काटा जाता है, लॉलीपॉप के जरिये म्यूजिक सीधे सुनाई देने लगता है.
प्रोजेक्ट एवा (Project Ava)
Razer का AI गेमिंग असिस्टेंट Project Ava अपने अलग ‘बॉडी’ वाले डिजाइन को लेकर गेमिंग कम्युनिटी में काफी चर्चा रही. CES 2026 में कंपनी ने अपने रियल-टाइम गेमिंग को-पायलट Project Ava को एक सिलिंडर शेप डिवाइस में दिखाया, जिसे डेस्क पर रखा जा सकता है. यह डिवाइस गेम खेलते समय तुरंत टिप्स देता है और लाइव कमेंट्री के जरिए खिलाड़ियों की मदद करता है.
Shokz OpenFit Pro Earbuds
Shokz के OpenFit Pro ईयरबड्स हाल की उपयोगी इनोवेशन में से एक हैं. इनका ओपन-ईयर डिजाइन कान के अंदर नहीं जाता, बल्कि बाहर ही फिट रहता है, जिससे म्यूजिक सुनते हुए भी आसपास की आवाजें साफ सुनाई देती हैं. इसी वजह से ये ईयरबड्स आउटडोर इस्तेमाल और वर्कआउट के लिए काफी बढ़िया माने जाते हैं.
साइबर पेट (Cyber Pet)
अगर आपको कुत्तों या बिल्लियों से एलर्जी है, लेकिन फिर भी एक प्यारा सा साथी चाहिए, तो चीन की टेक कंपनी Ollobot ने इसका भविष्य वाला हल पेश किया है. कंपनी ने OlloNi नाम का एक बैंगनी रंग का साइबर पेट दिखाया है, जो पहियों पर चलता है. इसके मुलायम से कान के पीछे सहलाते ही इसकी बड़ी-बड़ी डिजिटल आंखें खुल जाती हैं.
लेगो स्मार्ट प्ले सिस्टम (Lego Smart Play System)
Mashable के Best Future Tech अवॉर्ड जीतने वाला Lego Smart Play System देखने में भले ही एक साधारण 2×8 लेगो ब्रिक लगे, लेकिन इसमें बहुत कुछ छिपा है. इस छोटे से लेगो पीस के अंदर लाइट, साउंड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर लगे हैं, जिनकी मदद से यूजर अपनी लेगो क्रिएशंस को जिंदा जैसा बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CES 2026: Samsung ने पेश किया दुनिया का पहला 130-इंच Micro RGB टीवी, डिस्प्ले से सॉफ्टवेयर तक जानिए इसकी पूरी ताकत
