अब लंबी ट्रेन जर्नी नहीं होगी बोरियत भरी, इस सुपर ऐप पर फ्री में मिलेगा OTT का मजा

RailOne App OTT Benefits: भारतीय रेलवे की नई सुपर ऐप RailOne में नए फीचर्स जोड़ दिए गए हैं. जिससे अब आप अपने लंबे सफर में बोर नहीं होंगे. दरअसल, ऐप से एक प्लेटफॉर्म जोड़ दिया गया है, जिससे यात्री अपने लंबे ट्रेन सफर में फ्री में फिल्में और वेब सीरीज का मजा ले सकेंगे.

By Shivani Shah | August 13, 2025 7:28 PM

RailOne App OTT Benefits: अगर आप ट्रेन से लंबी सफर करते हैं, तो अब आप अपने लंबे सफर पर बोर नहीं होंगे. क्योंकि, अब ट्रेन में आपको सिर्फ खाना ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट का डोज भी मिलेगा. दरअसल,भारतीय रेलवे ने अपने Super RailOne में एक नया फीचर जोड़ा है. जिससे आप अपने ट्रेन जर्नी के दौरान फ्री में OTT प्लेटफॉर्म का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा ट्रेवल के दौरान गेम्स भी खेल सकते हैं. सबसे खास बात इसके लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

कौन सा ओटीटी प्लेटफॉर्म जुड़ा? | RailOne App OTT Benefits

भारतीय रेलवे के RailOne ऐप से प्रसार भारती के फ्री WAVES OTT प्लेटफॉर्म को जोड़ा गया है. 2024 में लॉन्च इस प्लेटफॉर्म पर करीब 10 से अधिक भाषाओं में कंटेंट मौजूद है. इस प्लेटफॉर्म पर लाइव टीवी से लेकर ऑडियो, ऑन-डिमांड वीडियो, गेमिंग सब एक ही जगह यात्रियों को मिलेगा. ऐसे में अब RailOne ऐप पर यात्री टिकट बुकिंग से लेकर, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, ई-कैटरिंग, पोर्टर बुकिंग, शिकायत निवारण और अब एंटरटेनमेंट भी एक ही जगह पा सकेंगे.

कैसे मिलेगा फ्री OTT कंटेंट | RailOne App OTT Benefits

  • सबसे पहले Google Play Store पर जाकर RailOne ऐप डाउनलोड कर लें.
  • इसके बाद ऐप ओपन कर mPIN या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का इस्तेमाल कर लॉग इन करें.
  • ‘अधिक पेशकश’ (More Offerings) सेक्शन पर जाएं और ‘गो टू वेव्स'(Go To Waves) चुनें.
  • एक नया पेज खुलेगा जहां आप फ्री में कंटेंट ब्राउज़ और स्ट्रीम कर सकते हैं.

बता दें कि, यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए भारतीय रेलवे ने यह कदम उठाया है. फिलहाल यह सर्विस कुछ ही ट्रेनों में शुरू की गई है. लेकिन जल्द ही यह अभी ट्रेनों में उपलब्ध होगा. RailOne यूजर-फ्रेंडली ऐप है. जिसे यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Independence Day 2025 Har Ghar Tiranga: अभियान में करें पार्टिसिपेट और पाएं सर्टिफिकेट, जानिए पूरा प्रोसेस

एक आधार कार्ड पर कितने SIM Card खरीदे जा सकते हैं? जान लीजिए नियम वरना पड़ जाएंगे लेने के देने