profilePicture

रुला रहा स्लो इंटरनेट, तो बस फोन में कर लें ये काम, बिजली की रफ्तार से डाउनलोड होगी मूवी

Tips to Boost Internet Speed: अगर आपके फोन में भी इंटरनेट स्पीड कम हो गई है, तो आपके लिए हम कुछ यूजफुल टिप्स लेकर आए हैं. जिससे आपका इंटरनेट स्पीड एकदम फास्ट काम करेगा.

By Shivani Shah | June 17, 2025 6:50 AM
रुला रहा स्लो इंटरनेट, तो बस फोन में कर लें ये काम, बिजली की रफ्तार से डाउनलोड होगी मूवी

Tips to Boost Internet Speed: आजकल ज्यादा से ज्यादा काम ऑनलाइन ही निपटाए जा रहे हैं. अब चाहे वो पढ़ाई हो, शॉपिंग हो या फिर मूवी देखना आसानी से सब कुछ ऑनलाइन हो जा रहा है. इन कामों को निपटाने के लिए मोबाइल इंटरनेट या Wi-Fi की जरूरत पड़ती है. आज के समय में कई सारे ऐसे अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान भी आने लगे हैं कि डेटा खत्म होने की भी टेंशन नहीं होती. लेकिन टेंशन तब हो जाती है जब डेटा होने के बाद भी इंटरनेट स्पीड रुला देती है. यानी कि स्लो हो जाती है और मूवी डाउनलोड या ऑनलाइन क्लास या फिर ऑफिस का काम बीच में ही अटक जाता है. कभी-कभी नेटवर्क खराब होने के कारण भी ये दिक्कतें होती हैं. लेकिन कभी कभी ऐसा नहीं होता. अगर आप भी हर वक्त इंटरनेट स्पीड को लेकर परेशान रहते हैं, तो यहां दिए गए कुछ टिप्स आजमा कर आप उसे ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो टिप्स.

कार का AC नहीं कर रहा कूलिंग! झटपट कर लें ये काम, झुलसाती गर्मी में फ्रीजर बन जाएगा केबिन

रीस्टार्ट करके देखें

अगर आप लगातार अपने फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर एक बार अपने फोन को रीस्टार्ट करके देखें. क्योंकि, कई बार ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण भी फोन के सॉफ्टवेयर पर ज्यादा लोड पड़ता है और इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है. ऐसे में आप एक बार रीस्टार्ट करके देख सकते हैं.

बैकग्राउंड ऐप्स करें क्लोज

कई बार एक साथ हम कई सारे ऐप्स खोल कर उसे बैकग्राउंड में छोड़ देते हैं. जिस कारण भी फोन की इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है. ऐसे में आप अपने फोन के बैकग्राउंड में चलने वाले उन ऐप्स को बंद कर दें. जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हो.

कैशे (Cache) करें क्लीन

ऐप्स के Cache क्लियर न करने के कारण भी इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है. ऐसे में Settings में जाकर Apps और Notification में जाकर ऐप्स पर क्लिक करें. फिर ऐप्स के स्टोरेज में जाकर कैशे क्लियर करें.

नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करें

कभी-कभी स्मार्टफोन के Settings में किसी तरह की गड़बड़ी हो जाने के कारण भी इंटरनेट स्लो काम करता है. ऐसे में एक बार अपने फोन के Settings में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर चेक करें.

फोन रखें अपडेट

कभी-कभी फोन के सॉफ्टवेयर या ऐप अपडेट नहीं होने के कारण भी इंटरनेट सही से फोन में काम नहीं करता. ऐसे में आप अपने फोन में एक बार सॉफ्टवेयर अपडेट को जरूर चेक कर लें.

यह भी पढ़ें:  आधा भारत नहीं जानता बाल्टी भर पानी कूलर से जाता कहां है और AC में आता कहां है

यह भी पढ़ें:  आधा भारत नहीं जानता इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने का सही तरीका, जान जाएगा तो कहलाएगा उस्ताद

Next Article

Exit mobile version