भारत में स्टरलिंक की कीमत आई सामने, जानें सैटेलाइट इंटरनेट यूज करने के लिए हर महीने कितने देने होंगे पैसे
Starlink India Price: स्टारलिंक ने आखिरकार भारत में अपनी कीमतों का खुलासा कर दिया है, क्योंकि कंपनी जल्द ही यहां लॉन्च करने वाली है. स्टारलिंक इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर अब नई कीमतें दिखना शुरू हो गयी हैं. आइए आपको बताते हैं एलन मस्क की ये सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
Starlink India Price: एलन मस्क की कंपनी स्टरलिंक ने भारत में अपनी सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस की कीमतें सामने रख दी हैं. फिलहाल कंपनी ने सिर्फ एक रेजिडेंशियल प्लान का ही खुलासा किया है. लेकिन उम्मीद है कि कमर्शियल सर्विस शुरू होते ही बिजनेस प्लान्स की कीमतें भी जारी कर दी जाएंगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि स्टरलिंक को अभी भारत में पूरी तरह कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने के लिए सभी सरकारी मंजूरियां नहीं मिली हैं. हालांकि, कंपनी ने अक्टूबर में सिक्योरिटी टेस्टिंग शुरू कर दी थी. अब भारत में Starlink की प्राइसिंग का ऐलान इस बात का इशारा देता है कि इसकी लॉन्चिंग बहुत जल्द हो सकती है.
Starlink India की कीमत और फीचर्स
स्टारलिंक ने भारत के लिए अपनी वेबसाइट https://starlink.com/in शुरू कर दी है. साइट के अनुसार, भारत में Starlink का कनेक्शन लेने के लिए हर महीने करीब ₹8,600 खर्च करने होंगे. कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन पहले से ही यही उम्मीद की जा रही थी. इस सर्विस में आपको ये बड़े फीचर्स मिलेंगे जैसे-
- प्लग-एंड-प्ले सेटअप
- 99.9% अपटाइम
- हर मौसम में काम करने की क्षमता
- अनलिमिटेड डेटा
- 30 दिन का ट्रायल
Starlink क्या है?
Starlink एक लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क है. इसका मकसद उन इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है जहां नेटवर्क कमजोर है या बिल्कुल नहीं मिलता. बाकी इंटरनेट कंपनियों की तरह इसे जमीन पर बिछी फाइबर केबल्स की जरूरत नहीं होती, बल्कि यह सीधे सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट देता है.
कैसे काम करता है Starlink?
सैटेलाइट इंटरनेट में डेटा रेडियो वेव्स के जरिए स्पेस में जाता है. ग्राउंड स्टेशन सिग्नल को सैटेलाइट तक भेजते हैं, और फिर सैटेलाइट उस जानकारी को जमीन पर लगे यूजर टर्मिनल तक पहुंचाते हैं. इसका पूरा मकसद एक ऐसा नेटवर्क बनाना है जिसमें लेटेंसी कम हो और स्पेस के जरिए फास्ट इंटरनेट मिल सके.
कितनी तेज है Starlink?
Starlink बिना डेटा लिमिट वाला हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट देता है. Ookla की रिपोर्ट ‘Starlink Shines in Europe as Constellation Investments Boost Performance’ के मुताबिक, जिसमें Q4 2024 (अक्टूबर–दिसंबर) की स्पीड का डेटा शामिल था, Starlink ने हंगरी में सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया. वहां इसकी मीडियन डाउनलोड स्पीड 135.11Mbps तक पहुंच गई. रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप में उसी दौरान सबसे कम मीडियन स्पीड साइप्रस में दर्ज की गई, जो 36.52Mbps थी.
यह भी पढ़ें: Viral Video: Elon Musk के रोबोट का नया कारनामा, इंसानों की तरह दौड़ता दिखा Optimus, देखें वीडियो
