Snapchat यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब इस फीचर के लिए देने पड़ेंगे पैसे, लोगों ने कंपनी को कहा ‘लालची’
Snapchat अब उन यूजर्स से पैसे लेने की तैयारी में है, जो अपनी पुरानी फोटो और वीडियो ऐप पर सेव करके रखना चाहते हैं. कंपनी के इस प्लान को लेकर दुनियाभर में कुछ यूजर्स नाराज दिखे. कई लोगों का कहना है कि ये कदम बिल्कुल गलत और लालच भरा है.
अगर आप भी Snapchat यूज करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, अगर आप भी पर अपनी पुरानी फोटोज और वीडियोज Memories में सेव करके रखते हैं, तो जरा ध्यान देने जरूरत है. अब तक ऐप आपको अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज देता था, लेकिन कंपनी ने इसमें बड़ा बदलाव कर दिया है. अब यूजर्स को सिर्फ 5GB तक का स्टोरेज फ्री मिलेगा. अगर आपको इससे ज्यादा फोटो-वीडियो सेव करने हैं, तो इसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है Snapchat का नया नियम?
Snapchat ने अपने ‘मेमोरीज’ फीचर के लिए नया नियम लेकर आया है. अब तक ये पूरी तरह फ्री था, लेकिन अब आगे से ऐसा नहीं होगा. नए निमय के तहत हर यूजर को 5GB तक का मेमोरीज स्टोरेज पहले की तरह मुफ्त मिलेगा. अगर आपकी सेव की गई फोटोज और वीडियोज 5GB से ऊपर चली जाती हैं, तो पुराना कंटेंट बचाए रखने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे.
कितने पैसे देने होंगे?
Snap ने अभी तक हर देश के लिए कीमत साफ नहीं की है. लेकिन TechCrunch से बातचीत में कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका में शुरुआती 100GB स्टोरेज प्लान का दाम $1.99 यानी करीब 170 रुपये महीने होगा. वहीं, 250GB स्टोरेज सीधे $3.99 वाले Snapchat+ सब्सक्रिप्शन में मिलेगा. उम्मीद लगायी जा रही है कि भारत में भी रेट्स लगभग इसी रेंज में हो सकते हैं.
यूजर्स का फूटा गुस्सा
इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा साफ दिखाई दिया. कई यूजर्स इसे लालच और नाइंसाफी बता रहे हैं, क्योंकि वो सालों से इस फ्री स्टोरेज पर भरोसा कर रहे थे. वहीं, Snap का कहना है कि फ्री से पेड मॉडल पर जाना आसान नहीं होता, लेकिन इस कदम से वो ‘मेमोरीज’ फीचर को और बेहतर बनाने में पैसा लगा पाएंगे.
यह भी पढ़ें: FaceBook और Instagram रील्स में आया AI वॉइस ट्रांसलेशन और लिप-सिंक फीचर, जानिए काम कैसे करता है
यह भी पढ़ें: Instagram पर किसी ने आपके नाम और फोटो से बना दी है फेक अकाउंट? जानिए इससे निपटने का कानूनी तरीका
