बारिश में भीग गया स्मार्टफोन? ये तरीका अपनाया तो वारंटी भी नहीं आएगी काम

Smartphone Tips: अक्सर बारिश में फोन भीग जाने के बाद लोग अक्सर हड़बड़ी में ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे उनका महंगा फोन कबाड़ हो जाता है. कई लोग भीगे फोन को हेयर ड्रायर से सुखाते हैं तो कई लोग सीधे उसे चावल के डब्बे में डाल देते हैं. ऐसे में अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं, तो पहले जान लीजिए कि इसे लेकर एक्सपर्ट का क्या कहना है.

By Shivani Shah | August 22, 2025 1:27 PM

Smartphone Tips: देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है तो कहीं-कहीं बारिश की हल्की-फुल्की फुहार देखने को मिल रही है. ऐसे में हर कोई इस बारिश से परेशान हो चुका है. खास कर वे लोग जिन्हें हर दिन काम के सिलसिले में बाहर निकलना पड़ रहा है. बारिश में बाहर निकलने पर लोगों को बस एक ही डर सताता है कि वे खुद भीग जाएं, लेकिन उनका स्मार्टफोन न भीगे. हालांकि, स्मार्टफोन को अच्छे से रखने के बावजूद थोड़ा बहुत बारिश का पानी तो फोन में चला ही जाता है. ऐसे में फोन खराब न हो ये सोच कर कई लोग ऐसी गलती कर देते हैं कि उनका फोन सच में खराब हो ही जाता है. अगर आप भी बारिश में हर दिन बाहर निकलते हैं और फोन भीगने पर आप भी ये गलती कर देते हैं, तो संभल जाइए. वरना आपका हजारों का फोन 2 सेकेंड में बर्बाद हो जाएगा.

लोग कर रहे ये गलती

बारिश में स्मार्टफोन भीग जाने के बाद अक्सर लोग उसे सुखाने की कोशिश में लग जाते हैं. वहीं, फोन सुखाने के लिए कई लोग चावल का सहारा लेते हैं. दरअसल, कई लोगों का मानना है कि स्मार्टफोन अगर भीग जाए, तो उसे तुंरत चावल के डब्बे में डाल देने से वह ठीक हो जाएगा. लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि ऐसा कर वे अपने फोन को और खराब कर रहे हैं. कई लोग ये नहीं जानते कि फोन को चावल में रखना सही भी है या नहीं.

गीले फोन के लिए चावल कितना सही

गीले चावल में भीगे स्मार्टफोन को रखने से फोन जल्दी सुख जाता है. क्योंकि, गीले फोन की नमी को चावल तेजी से सोखने का काम करता है और फोन से पानी को बाहर निकालने में मदद करता है. वहीं, चावल भी हर घर में आसानी से मिल जाता है. ऐसे में हर कोई फोन सुखाने के लिए चावल का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन इसे लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि चावल में फोन रखने से फोन और खराब होता है. एक्सपर्ट की मानें तो भीगे फोन को चावल के डब्बे में रखना सबसे बड़ी भूल होती है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

भीगे फोन को चावल में रखने के तरीके को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा करने से हमारा फोन और जल्दी खराब ही जाता है. क्योंकि, गीले फोन के अंदर की नमी को कच्चा चावल अच्छे से नहीं सोख पाता है. जिससे फोन के अंदर के छोटे-छोटे इंटरनल पार्ट्स में पानी रह ही जाता है, जो फोन को जल्दी डैमेज कर देता है. इसके अलावा कच्चे चावल में धूल आदि गंदगी भी रहती है, जो भीगे फोन में आसानी से घुस सकते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि फोन भीग जाने पर उसे खुले में सुखाना ज्यादा सही है न कि चावल के डब्बे में.

गीले फोन को सुखाने के लिए करें ये काम

  • फोन में पानी पड़ जाए तो उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें.
  • फोन से सिम कार्ड और मेमोरी निकाल दें.
  • फोन से पानी को पोंछने के लिए कॉटन यानी सूती कपड़े का इस्तेमाल करें.
  • चावल की जगह सिलिका जेल का इस्तेमाल करें.
  • सिलिका जेल के पैकेट में भीगे फोन को रख देने से फोन जल्दी सुख जाते हैं.
  • इसके अलावा अगर सिलिका जेल नहीं है, तो पंखे के नीचे फोन को रख दें.

न करें ये काम

  • फोन को भीगने के बाद उसे हड़बड़ा कर ऑन न करें. क्योंकि, इससे फोन में शॉर्ट-सर्किट हो सकता है.
  • कभी भी हेयर ड्रायर से फोन को सुखाने की गलती न करें. वरना इससे इंटर्नल पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं.
  • भीगे फोन को चार्जिंग पर लगाने से बचें.
  • फोन से पानी बाहर निकालने के लिए फोन को झटके नहीं. वरना पानी और अंदर चला जाएगा.

ड्रायर ऑन होते ही थर-थर कांपने लगती है वॉशिंग मशीन? फॉलो करें ये ट्रिक वरना कबाड़ में जाएगी मोटर

Wi-Fi इंटरनेट हो गया स्लो? तो राउटर के पास से हटा दें ये चीजें, फिर रॉकेट की स्पीड में डाउनलोड होगी मूवी