फोन को हमेशा 100% चार्ज करना पड़ सकता है भारी, बैटरी बचाने के लिए आज से ही अपनाएं ये आदतें

Smartphone Charging Tips: कई लोगों की आदत होती है कि वो अपने फोन को हमेशा फुल चार्ज यानी 100% तक कर के रखते हैं. लेकिन यही आदत धीरे-धीरे बैटरी की लाइफ को कम कर देती है जिससे बाद में बैटरी काफी जल्दी खत्म होने लगती है. लेकिन कुछ आसान आदतें अपना कर आप अपनी बैटरी की लाइफ ठीक कर सकते हैं.

By Ankit Anand | September 29, 2025 5:59 PM

Smartphone Charging Tips: हममें से कई लोगों को 100% फोन चार्ज रखने की आदत होती है. जब भी घर से बहार जाना हो, तो फाटक से फोन को चार्ज में डाल कर उसे 100% करने के बाद ही बहार निकलते हैं. कुछ लोग तो फोन की बैटरी 50% से थोड़ी भी काम हुई नहीं की तुरंत उसे फुल चार्ज करने के लिए लगा देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको ये आदत तुरंत बदल लेनी चाहिए क्यूंकि ऐसा करने से बैटरी की लाइफ धीरे-धीरे कम होने लगती है.

अगर बैटरी हेल्थ सही रखनी है, तो फोन को हमेशा सही चार्जिंग (Smartphone Charging Tips) लेवल पर चार्ज करना बहुत जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते तो कुछ ही महीनों में बैटरी काफी तेजी से खत्म होने लगेगी और फोन की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि फोन को 100% चार्ज करने से क्या नुकसान हो सकते हैं और हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए फोन चार्ज करते समय.

लंबे समय तक फोन को चार्ज में लगा कर न रखें 

जब फोन की बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती यानी 100% हो जाती है और फिर भी चार्जर फोन से कनेक्टेड रहता है, तो उसके अंदर हीट और लोड बनने लगता है. यही वजह है कि धीरे-धीरे बैटरी की लाइफ कम होने लगती है और बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है. यही कारण है कि कई टेक एक्सपर्ट और कंपनियां कहते हैं कि बैटरी को सिर्फ 80% तक ही चार्ज करना बेहतर है, ताकि उस पर ज्यादा लोड न पड़े.

20-80 रूल फॉलो करें 

बैटरी की हेल्थ बढ़िया रखने के लिए उसे 20% से 80% के बीच चार्ज करना सबसे सही माना जाता है. इसे ही 20-80 रूल कहते हैं. इस रेंज में चार्ज करने से बैटरी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता (Smartphone Charging Tips) और उसका चार्जिंग साइकल भी धीरे-धीरे पूरा होता है. ऐसे में बैटरी ज्यादा समय तक चलती है.

रातभर चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें

फोन को सही तरीके से चार्ज करना बहुत जरूरी है (Smartphone Charging Tips). फोन की बैटरी सही-सलामत रहे इसके लिए फोन को रातभर चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें. कोशिश करें कि हमेशा ओरिजिनल चार्जर ही यूज करें. ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करने का यह फायदा होता है कि फोन ज्यादा हीट नहीं होता और बैटरी लाइफ भी सही रहती है.

फास्ट चार्जिंग से बचें

फोन को बार-बार फास्ट चार्जिंग करने से भी बैटरी पर असर पड़ता है. इसलिए कोशिश करें कि इसका यूज तभी करें जब वाकई जल्दी चार्ज करने की जरूरत हो.

यह भी पढ़ें: फोन चार्ज होने में लग रहे हैं घंटों? जानिए वो 5 बड़ी वजहें जो चार्जिंग स्पीड को कर रही स्लो

यह भी पढ़ें: क्या आपका फोन चल रहा कछुए की चाल? बदलने से पहले ये ट्रिक्स आजमा लें