स्लिम फोन में Apple अकेला नहीं! Samsung और दूसरी कंपनियों ने भी उतारे हैं पतले स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
Slimmest Smartphones: आजकल मार्केट में पतले स्मार्टफोन का खूब ट्रेंड चल रहा है। कंपनियां अब स्लिम फोन्स बनाने पर ज्यादा जोर दे रही हैं. पतला फोन होने के बावजूद इनमें तगड़े बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस मिलते हैं. स्लिम फोन बनाने में Apple और Samsung के अलावा और भी कंपनियां हैं. आइए एक बार लिस्ट पर नजर डालते हैं.
Slimmest Smartphones: इस साल अभी तक हमें कई पतले स्मार्टफोन देखने को मिले हैं. कंपनियां अब स्लिम स्मार्टफोन्स बनाने पर ज्यादा जोर दे रही हैं. कमाल की बात यह है कि स्लिम डिजाइन होने के बाद भी इन स्मार्टफोन्स में बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं किया गया है. हाल ही में Apple ने अपना iPhone Air लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे अब तक का सबसे पतला iPhone बताया है. लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इससे पहले Samsung और Tecno भी पतले फोन मार्केट में पेश कर चुके हैं. अगर आपको भी पतले फोन पसंद हैं और खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन ऑप्शन्स पर भी नजर डाल सकते हैं.
iPhone Air
ये आईफोन अब तक का सबसे पतला iPhone है. इसकी मोटाई सिर्फ 5.64mm है. इसमें 6.5 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें प्रो मॉडल वाला A19 Pro चिपसेट दिया गया है, जिसे 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है. फोन के पीछे आपको 48MP का Fusion कैमरा और आगे 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा मिलता है. गौर करने वाली बात ये है कि ये फोन सिर्फ e-SIM सपोर्ट करता है.
Samsung Galaxy S25 Edge
Samsung Galaxy S25 Edge सिर्फ 5.8mm की पतली बॉडी के साथ आता है. इसमें 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है. ये IP68 रेटिंग के साथ धूल और पानी से भी सेफ है. इसमें 200MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Tecno Pova Slim 5G
Tecno ने अपना अब तक का सबसे पतला कर्व्ड स्क्रीन वाला फोन लॉन्च कर दिया है. इसकी मोटाई सिर्फ 5.95mm है. फोन में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM मिलती है. इसमें आपको 50MP का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. सबसे खास बात यह है कि इतनी पतली बॉडी होने के बावजूद इसमें 5160mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है.
OnePlus Open
OnePlus Open 5G भी सबसे पतले फोन्स की लिस्ट में एक बढ़िया ऑप्शन है. इसकी मोटाई सिर्फ 5.8mm है. इस फोन में 7.82 इंच का Flexi-fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4805mAh की बैटरी मिलती है. कैमरे के लिए इसमें ट्रिपल सेटअप मौजूद है, जिसमें 48MP + 48MP + 64MP के सेंसर शामिल हैं. परफॉर्मेंस के लिए इसमें दमदार Snapdragon 8 Gen 2 चिप लगी हुई है.
Samsung Galaxy S25
Samsung का ये फोन इसी साल लॉन्च हुआ है. इस फोन की मोटाई सिर्फ 7.2mm है और इसमें 6.2-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है. कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 50MP + 10MP + 12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सबसे पतला iPhone Air कितना मजबूत? इसे मोड़ने के लिए मशीन को भी झेलनी पड़ी भारी ताकत, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro को टक्कर देते हैं ये 5 पावरफुल Android फोन, कैमरा-परफॉर्मेंस सब टकाटक
