Secret Santa पर क्या गिफ्ट दें? ये स्मार्ट गैजेट्स बना देंगे आपका तोहफा खास
Christmas Gift Ideas: क्रिसमस पर सीक्रेट सांता खेलना अब जैसे ट्रेडिशन हो गया है. ऐसे में अगर आप भी किसी के सीक्रेट सांता हैं, तो फिर यहां आपके लिए कुछ यूजफुल गैजेट गिफ्ट आइडियाइज दिए गए हैं, जो बजट में भी कम हैं.
Christmas Gift Ideas: अगले हफ्ते 25 दिसंबर को क्रिसमस है. ऐसे में अब तक स्कूल, कॉलेज से लेकर ऑफिस में दोस्तों के बीच सीक्रेट सांता का खेल शुरू हो गया होगा. ऐसे में अगर आप भी किसी के सीक्रेट सांता हैं और कंफ्यूज हैं कि उसे क्या गिफ्ट दें जो उसे याद रहे और आपके बजट में भी आसानी से आ जाए, तो घबराइए मत. क्योंकि, आज हम आपके लिए हैं कुछ ऐसे स्मार्ट गैजेट गिफ्ट्स आइडियाज, जो आपके दोस्त को पसंद आएंगे. सबसे खास बात ये गिफ्ट्स 1000 रुपये से कम में आ जाएंगे.
दे सकते हैं ईयरबड्स
म्यूजिक लवर्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए वायरलेस ईयरबड्स एक परफेक्ट क्रिसमस गिफ्ट हैं. ऐसे में आप अपने दोस्त को भी कोई अच्छा सा नॉइस कैंसलेशन, लंबी बैटरी लाइफ और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला ईयरबड्स दे सकते हैं. सबसे खास बात तो अब कई सारी कंपनियां 1000 रुपये से कम में ये सारे फीचर्स ईयरबड्स में दे रही है. ऐसे में आप अमजेन या फ्लिपकार्ट से 1000 रुपये से कम में ईयरबड्स खरीद सकते हैं.
स्मार्टवॉच भी है बेस्ट ऑप्शन
दोस्त मेल या फीमेल स्मार्टवॉच किसी की भी कलाई पर अच्छा लगेगा. ऐसे में आप अपने दोस्त को भी बढ़िया स्मार्टवॉच दे सकते हैं. सबसे खास बात तो आज कल के स्मार्टवॉच स्टालिश होने के साथ-साथ हेल्थ पर नजर भी रखते हैं और टाइम-टू-टाइम आपको अपडेट भी करते हैं. कई स्मार्टवॉच में तो कई सारे स्पोर्ट्स मॉडस, म्यूजिक कंट्रोल, हर्ट रेट ट्रेकिंग, SpO2 और स्लिप मॉनिटरिंग, फीमेल हेल्थ ट्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. ऐसे में आप अमेजन या फ्लिपकार्ट से सस्ते में बढ़िया स्मार्टवॉच अपनी फीमेल फ्रेंड्स को गिफ्ट कर सकते हैं.
स्मार्ट स्पीकर्स
अगर आप का दोस्त पार्टी लवर है और आए दिन घर पर हाउस पार्टी करता रहता है, तो फिर स्पीकर से बढ़िया गिफ्ट क्या हो सकता है. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आपको 1000 रुपये के अंदर कई ऐसे कॉम्पैक्ट स्पीकर्स मिल जाएंगे, जो बढ़िया बेस, स्मार्ट कनेक्टिविटी और लंबी बैटरी बैकअप ऑफर करते हैं.
गेमर्स के लिए हेडफोन्स
अगर आपका दोस्त गेमर है, तो आप उसे बढ़िया नॉइस कैंसलेशन वाला हेडफोन भी दे सकते हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आपको कई ऐसे हेडफोन ऑप्शन मिलेंगे, जो कानों के कंफर्ट के साथ बढ़िया साउंड क्वालिटी और नॉइस कैंसलेशन जैसे फीचर्स 1000 रुपये से कम में ऑफर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Christmas Gift Ideas: बजट टाइट है? क्रिसमस पर दोस्तों को दें स्मार्टवॉच का शानदार तोहफा
यह भी पढ़ें: Christmas Gift Idea 2025: 500 से कम में दें ये खास गिफ्ट, Secret Santa का दिल हो जाएगा बाग बाग
