Samsung Galaxy यूजर्स सावधान! WhatsApp इमेज से फोन में घुसा Landfall Spyware, जानिए पूरा मामला
Samsung Galaxy WhatsApp Image Landfall Spyware: सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स को Zero-Day Attack का निशाना बनाकर Landfall Spyware से जासूसी की गई. WhatsApp इमेज के जरिये हुआ डेटा चोरी
Samsung Galaxy यूजर्स पर Landfall Spyware का खतरा
Cyber Security Experts ने एक नया Android Spyware खोज निकाला है, जिसका नाम Landfall रखा गया है. यह खतरनाक Spyware खासतौर पर Samsung Galaxy Phones को निशाना बनाने के लिए बनाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, यह Zero-Day Attack के जरिये फोन में घुसपैठ करता था- यानी जब हमला हुआ, तब तक Samsung को इस कमजोरी की जानकारी ही नहीं थी.
WhatsApp Image से हुई जासूसी की शुरुआत
Attackers ने WhatsApp पर भेजी गई DNG Format वाली Malicious Image Files का इस्तेमाल किया. यूजर जैसे ही इमेज ओपन करता, सिस्टम में छिपा हुआ CVE-2025-21042 Vulnerability एक्टिव हो जाता और Spyware चुपचाप फोन में Install हो जाता. यह वही तरीका है जो कुछ समय पहले Apple और WhatsApp Exploit Chain में देखा गया था.
क्या-क्या Data हुआ चोरी
Landfall को इस तरह Design किया गया था कि यह यूजर का लगभग हर Personal Data ऐक्सेस कर सके.
- Microphone से Recordings
- Location Tracking
- Contacts, CallLogs और Photos की Copy
यानी यूजर की पूरी Digital जिंदगी Spyware के कंट्रोल में आ जाती थी.
मिडिल ईस्ट में चला बड़ा Campaign
Cybersecurity Firm Unit 42 (Palo Alto Networks) के अनुसार, यह Operation मिडिल ईस्ट क्षेत्र में कई महीनों तक Secretly चलाया गया. इसमें Private-Sector Offensive Actors (PSOAs) शामिल होने के संकेत मिले हैं. Experts का मानना है कि यह किसी Commercial Spyware Network का हिस्सा था.
अब सुरक्षित हैं Galaxy यूजर्स
Samsung ने अप्रैल 2025 में इस Security Flaw को Patch कर दिया है. यानी जो भी यूजर अब अपने Galaxy Device को Update कर चुके हैं, वे इस खतरे से Safe हैं. कंपनी ने सितंबर में एक और Zero-Day Vulnerability (CVE-2025-21043) को भी Fix किया, जिससे अब ऐसे हमलों का खतरा काफी कम हो गया है.
Gmail यूजर्स के लिए अलर्ट: Google Calendar की यह सेटिंग तुरंत बंद करें, वरना खतरा तय
