Year Ender 2025: इस साल स्मार्टफोन की दुनिया में हुए 5 बड़े बदलाव, क्या 2026 में भी बरकरार रहेगा ये ट्रेंड?
Year Ender 2025: इस साल स्मार्टफोन ट्रेंड्स में कई बड़े बदलाव देखने को मिले. ये साल काफी उलट-पुलट, नए-नए एक्सपेरिमेंट्स और देखने में मजेदार बदलावों से भरा रहा. 2026 में कदम रखने से पहले आइए जरा उन बड़े ट्रेंड्स पर नजर डालते हैं जिन्होंने इस साल स्मार्टफोन्स की दिशा तय की.
Year Ender 2025 Smartphone Trends: 2025 खत्म होने में महज अब कुछ दिन ही बचे हैं. इस साल ढ़रों स्मार्टफोन लॉन्च हुए जिनमें बेहतर कैमरा से लेकर फास्ट प्रोसेसर देखने को मिला. लेकिन ये साल काफी उलट-पुलट, नए-नए एक्सपेरिमेंट्स और देखने में मजेदार बदलावों से भरा रहा. 2026 में कदम रखने से पहले आइए जरा उन बड़े ट्रेंड्स पर नजर डालते हैं जिन्होंने इस साल स्मार्टफोन्स की दिशा तय की.
बड़ी बैटरी रही इस साल नॉर्मल
कुछ समय पहले तक 5000mAh बैटरी को ही कंपनियां या यूजर्स बड़ी बात मानते थे. लेकिन अब वो दौर पीछे छूटता दिख रहा है. इस साल ब्रांड्स ने जैसे तय कर लिया था कि बैटरी खत्म होने की टेंशन को खत्म ही कर देना है. इसी वजह से स्मार्टफोन्स में बैटरी साइज तेजी से बढ़ा है.
नई सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी की मदद से अब बिना फोन को मोटा बनाए ज्यादा बैटरी दी जा रही है. इस साल कई स्मार्टफोन मॉडल्स में बड़ी बैटरी देखने को मिली. Vivo T4 में 7300 mAh, Oppo K13 और iQOO Neo 10 में 7000 mAh, जबकि Poco F7 में 7550 mAh की दमदार बैटरी है. ऐसे कई और मॉडल्स भी हैं जिनमें इस साल बड़ी बैटरी दी गई है.
कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स की वापसी
सालों तक स्मार्टफोन बड़े-बड़े टैबलेट जैसा होते गए, लेकिन 2025 में कई ब्रांड्स ने कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन फिर से लॉन्च करना शुरू कर दिया. चाहे वह OnePlus 13s, Vivo X200 FE, iPhone Air, या Samsung S25 Edge हो, हर कंपनी ने मिनी-पावरहाउस सेगमेंट में अपनी किस्मत आजमाई. इन फोन ने प्रीमियम हार्डवेयर दिया, लेकिन पॉकेट में भारी या बड़े बोर्ड जैसा एहसास नहीं होने दिया.
AI असिस्टेंट से ऑटोपायलट तक का सफर
इस सीजन का सबसे बड़ा ट्रेंड था ‘Agentic AI’, यानी आपका फोन अब सिर्फ आपके आदेश का इंतजार नहीं करता, बल्कि पहले से सोचने और सुझाव देने लगता है. ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग का जोरदार फायदा दिखा. कॉल के दौरान रियल-टाइम वॉइस ट्रांसलेशन, सेकंडों में डॉक्यूमेंट और मीटिंग का समरी, स्मार्ट फोटो एडिटिंग टूल्स और कंटेक्स्ट-अवेयर रिमाइंडर्स प्रीमियम डिवाइस में आम हो गए.
गेमिंग फोन्स का मेनस्ट्रीम होना
इस साल मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री ने भी खूब धमाल मचाया. सिर्फ भारत में ही अब आधे बिलियन से ज्यादा गेमर्स हैं. स्मार्टफोन ब्रांड्स भी इस मार्केट का हिस्सा लेना चाहते थे. तो उन्होंने अपने फोन्स में कई नए फीचर्स दिए. हम बात कर रहे हैं बड़े वापर चेम्बर, डेडिकेटेड कूलिंग फैन, शोल्डर ट्रिगर्स, RGB लाइटिंग और स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144 Hz या 165 Hz तक पहुंचने वाली. Oppo K13 Turbo, iQOO 15, OnePlus 15 और Realme GT 8 Pro सीधे हार्ड गेमर्स को टारगेट कर रहे हैं.
फ्लैगशिप फोन की कीमतों में बढ़ोतरी
इस साल प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमतें काफी बढ़ गई हैं. कई मामलों में बढ़ोतरी 15 से 30 प्रतिशत के बीच रही है. उदाहरण के लिए, Realme GT 8 Pro की कीमत ₹59,999 से बढ़कर ₹72,999 हो गई. iQOO के फ्लैगशिप फोन की कीमत में लगभग ₹18,000 का इजाफा हुआ. Oppo Find X9 सीरीज में प्रो मॉडल की कीमत ₹1,09,999 तक पहुंच गई. Vivo X300 सीरीज में भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखी गई.
यह भी पढ़ें: Top Camera Smartphone in 2025: इस साल इन 5 कैमरा फोन्स के आगे सब पड़ गए फीके, लिस्ट में Vivo और Oppo भी शामिल
