Jio Happy New Year Gift: नये साल पर मुकेश अंबानी का बड़ा तोहफा, फायदे जान झूम उठेंगे आप

Jio Happy New Year Plan Gift: अगर आप जियो यूजर हैं, तो इस खबर को पढ़ने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे. क्योंकि, जियो अपने यूजर्स के लिए नये साल की शुरुआत से पहले ही न्यू ईयर प्लान लेकर आई है, जिसमें 500 रुपये से कम में कंपनी Amazon Prime के साथ-साथ कई सारे ओटीटी का फायदा दे रही है, वो भी डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ.

By Shivani Shah | December 14, 2025 9:30 PM

Mukesh Ambani Jio Happy New Year Gift: साल 2025 खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में नये साल 2026 की शुरुआत से पहले ही देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर्स के लिए के नया प्लान ले आई है. जी हां, जियो अपने यूजर्स के लिए नया Happy New Year प्लान लेकर आई है, जिसमें कंपनी Amazon Prime से लेकर कई सारे OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन यूजर्स को ऑफर कर रही है. आपको शायद सोच रहे होंगे कि जियो का ये न्यू ईयर प्लान ओटीटी प्लान है, पर ऐसा नहीं है. कंपनी के इस नये प्लान में ओटीटी बेनिफिट्स के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा का भी फायदा मिल रहा है. आइए जानते हैं डिटेल्स में.

क्या है जियो का न्यू ईयर प्लान?

साल 2025 की शुरुआत में जियो ने 2025 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था. ऐसे में अब 2025 के खत्म होने से पहले और 2026 की शुरुआत से पहले जियो ने एक नया न्यू ईयर प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान में कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी दे रही है. साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और 56GB डेटा का फायदा दे रही है. यानी कि डेली 2GB डेटा इस प्लान में यूजर्स को मिलेगा. कीमत कि बात करें, तो इस प्लान की कीमत कंपनी ने 500 रुपये रखी है.

जियो का न्यू ईयर प्लान

कौन-कौन से OTT बेनिफिट्स मिलेंगे?

जियो के नये न्यू ईयर प्लान में JioTV, YouTube Premium, Prime Video मोबाइल एडीशन, JioHotstar (Mobile/TV), Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

जियो के न्यू ईयर प्लान में मिल रहे ओटीटी बेनिफिट्स

क्या और भी एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे?

जी हां, जियो के न्यू ईयर प्लान में कंपनी यूजर्स को 50GB JioAICloud का फ्री स्टोरेज दे रही है. इतना ही नहीं, इस प्लान में 18 महीने के लिए Google Gemini AI Pro का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिससे आप 2TB तक फ्री गूगल वन क्लाउड स्टोरेज और भी कई सारे गूगल प्लेटफॉर्म्स का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप Jio Finance के जरिए Jio Gold पर इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको 1% एक्स्ट्रा बोनस मिलेगा. इस ऑफर को आप +91-8010000524 नंबर पर मिस कॉल देकर क्लेम कर सकते हैं. साथ ही JioHome का नया कनेक्शन लेने पर आपको 2 महीने का फ्री ट्रायल कनेक्शन भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 2026 तक OTT, AI, 5G और अनलिमिटेड कॉलिंग, रिलायंस जियो के 2 सालाना प्लान्स हैं कमाल

यह भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में मिल रहा 20GB EXTRA DATA, साथ में 3 महीने के लिए JioHotstar बिल्कुल फ्री