स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? बस एक SMS से मिल जाएगा अनचाहे कॉल्स से छुटकारा
How to Block Spam Calls: इस बढ़ते स्पैम कॉल्स के दौर में हर एक अनजान नंबर को ब्लॉक करना मुश्किल है. ऐसे में अगर आप भी इन अनचाहे कॉल्स से परेशान हैं और इनसे परमानेंट छुटकारा चाहते हैं, तो फिर आपको बस 1909 नंबर पर एक SMS भेजना है. जानिए डिटेल्स में.
How to Block Spam Calls: आजकल स्पैम कॉल्स कुछ ज्यादा ही आने लगे हैं, जिनमें ज्यादातर प्रमोशनल ऑफर, लोन/क्रेडिट कार्ड कॉल, कभी इंवेस्टमेंट प्लान और कभी रियल एस्टेट एजेंट के कॉल्स या फ्रॉड नंबर होते हैं. ये कॉल्स न सिर्फ परेशान करते हैं, बल्कि कई बार धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ा देते हैं. ऐसे में हर दिन नये स्पैम नंबर्स को ब्लॉक करना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है. हालांकि, एक तरीका ऐसा है जिससे इन स्पैम कॉल्स से हमेशा के लिए पीछा छुड़ाया जा सकता है. जी हां, इसके लिए आपको बस एक छोटा सा मैसेज भेजना है और इसके बाद आप इन स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं.
किस नंबर पर करना होगा मैसेज?
अगर आपके नंबर पर अक्सर स्पैम कॉल्स आते रहते हैं, तो आप उसे हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक मैसेज करना होगा. अगर आपको हर तरह के स्पैम कॉल्स को अपने नंबर पर ब्लॉक करना है, तो आपको 1909 नंबर पर START 0 टाइप कर एक नॉर्मल SMS भेजना है. SMS भेजते ही आपके नंबर पर स्पैम कॉल्स को डिएक्टिव करने का मैसेज आपके पास आ जाएगा. वहीं, अगर आपको Real Estate या फिर एजुकेशनल से जुड़े स्पैम कॉल्स नहीं चाहिए, तो फिर आपको 1909 नंबर पर ही START 23 टाइप कर एक नॉर्मल SMS भेजना है. 1909 नंबर पर SMS भेजते ही आपका नंबर 24 घंटे के अंदर DND लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा और अधिकतर अनचाहे कॉल्स रुक जाएंगे. हालांकि, इस नंबर पर SMS भेजने से सिर्फ 140 से शुरू होने वाले प्रोमोशनल कॉल्स ब्लॉक होंगे, बाकी 1800 और 1600 सीरीज से शुरू होने वाले नंबर एक्टिव ही रहेंगे.
क्या है 1909 नंबर?
1909 भारत सरकार और TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) द्वारा जारी किया गया एक ऑफिशियल टोल-फ्री नंबर है, जिसका इस्तेमाल स्पैम कॉल्स और प्रमोशनल मैसेज को रोकने के लिए किया जाता है. इस पर SMS भेजते ही 24 घंटे के अंदर स्पैम कॉल्स डिएक्टिव हो जाते हैं. यानी कि मैसेज करने के बाद आपके नंबर पर आने वाले स्पैम कॉल्स बंद हो जाएंगे.
ये तरीके भी आएंगे काम
आप SMS के अलावा भी कई तरीकों से स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं. जैसे:
कॉल-ब्लॉकइंग फीचर एक्टिव कर लें: Android यूजर्स अपने कॉल रिकॉर्ड्स में जाकर किसी भी नंबर को Block या Report Spam कर सकते हैं. इससे वही नंबर और उसके जैसे स्पैम कॉल्स आने बंद हो जाएंगे. वहीं, iPhone यूजर्स Settings में जाकर Phone के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Call Filtering & Blocked Contacts में जाकर स्पैम फिल्टर और अनजान नंबर को ब्लॉक कर दें.
Spam Protection फीचर को ऑन कर दें: अगर आपको अक्सर अनजान नंबरों से कॉल्स आते हैं, तो फोन की Settings में जाकर Unknown Calls/Spam Protection फीचर को ऑन कर दें. इससे आपके फोन में अनकॉन्टैक्टेड नंबर्स की कॉलें साइलेंट हो जाएंगी या सीधा स्पैम फोल्डर में चली जाएंगी.
थर्ड-पार्टी ऐप्स भी कर सकते हैं इंस्टॉल: अगर फोन की सेटिंग्स काम नहीं आ रही हैं, तो फिर आप अपने फोन में थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे Truecaller, Hiya, CallApp, RoboKiller जैसे कॉल-ब्लॉकिंग ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं. ये ऐप्स ऑटोमैटिक स्पैम कॉल्स को पहचान कर उसे ब्लॉक कर देते हैं या फिर आपको स्पैम कॉल की कॉलर आईडी हाइलाइट कर देते हैं, जिससे आप ऐसे कॉल्स से बच सकें.
यह भी पढ़ें: जेब में दुश्मन लिये घूम रहे हैं आप? ऐप्स कर रहे जासूसी
यह भी पढ़ें: GPS ऑफ होने पर भी गूगल पकड़ लेता है आपकी लोकेशन, जानिए ट्रैकिंग से बचने की सेटिंग्स
