Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स पर फेस्टिव धमाका, S24 Ultra से लेकर M06 तक भारी छूट

Samsung ने Galaxy स्मार्टफोन्स पर फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है. जानिए S24 Ultra, A55, M36 और अन्य मॉडल्स पर नयी कीमतें और AI फीचर्स

By Rajeev Kumar | September 19, 2025 8:26 PM

Samsung ने भारत में अपने चुनिंदा Galaxy स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ी फेस्टिव छूट (samsung galaxy festive offers 2025) की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि ये ऑफर्स AI-पावर्ड स्मार्टफोन्स को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और प्रीमियम व मिड-रेंज सेगमेंट में अपनाने को बढ़ावा देने के लिए लाए गए हैं. 22 सितंबर से शुरू हो रहे इन ऑफर्स में Galaxy S24 Ultra, S24, S24 FE, A55 5G, A35 5G, M36 5G, M16 5G और F36 5G जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं.

Galaxy S24 सीरीज पर बंपर छूट

  • Galaxy S24 Ultra: ₹1,29,999 से घटकर ₹71,999
  • Galaxy S24 (Snapdragon 8 Gen 3): ₹74,999 से घटकर ₹39,999
  • Galaxy S24 FE: ₹59,999 से घटकर ₹29,999

S24 Ultra में 200MP कैमरा, Quad Tele System और ProVisual Engine जैसे फीचर्स हैं. वहीं S24 और S24 FE में Live Translate, Gemini Live, Generative Edit जैसे AI टूल्स के साथ 50MP कैमरा और दमदार डिस्प्ले मिलती है.

Galaxy A55 और A35 पर मिड-रेंज धमाका

  • Galaxy A55 5G: ₹39,999 से घटकर ₹23,999
  • Galaxy A35 5G: ₹30,999 से घटकर ₹17,999

दोनों फोन्स में 6.6-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 50MP OIS कैमरा, Nightography और 5000mAh बैटरी है. A55 में मेटल फ्रेम और Gorilla Glass Victus+ भी है.

Galaxy M सीरीज पर Gen Z के लिए बेस्ट डील

  • M36 5G: ₹19,999 से घटकर ₹13,999
  • M16 5G: ₹13,499 से घटकर ₹10,499
  • M06 5G: ₹9,999 से घटकर ₹7,499

M36 में Exynos 1380 प्रोसेसर, Circle to Search और Gemini Live सपोर्ट है. M16 में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले और 6 Android अपग्रेड्स मिलते हैं.

Galaxy F सीरीज पर भी शानदार ऑफर्स

  • F36 5G: ₹19,999 से घटकर ₹13,999
  • F06 5G: ₹9,999 से घटकर ₹7,499

F36 में 50MP OIS कैमरा, Auto Night Mode और Object Eraser जैसे AI टूल्स हैं. F06 में Ripple Glow डिजाइन और 12 5G बैंड्स का सपोर्ट है.

Amazon-Flipkart सेल में फोन एक्सचेंज करने से पहले ध्यान में रखें ये 5 बातें, कई लोग कर बैठते हैं गलती

iPhone 17 Series: अरे छोड़िए लंबी लाइनों में लगना, घर के दरवाजे पर आएगी नई आईफोन, बस यहां से करें आर्डर

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: ₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स

₹15,000 के अंदर बेस्ट 5G स्मार्टफोन, Flipkart BBD सेल में धमाकेदार ऑफर्स

30000 है बजट? तो Flipkart Big Billion Days Sale में ये स्मार्टफोन बनेंगे बेस्ट डील