रिलायंस जियो का सबसे महंगा प्रीपेड रिचार्ज: भर-भर कर मिलेंगे डेटा, OTT और क्लाउड बेनिफिट्स

Jio Most Expensive Recharge Pack: रिलायंस जियो का सबसे महंगा ₹3999 प्रीपेड प्लान 2026 में अनलिमिटेड कॉलिंग, 912.5GB डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन और Google Gemini Pro के साथ आता है.

By Rajeev Kumar | January 9, 2026 6:34 PM

Jio Most Expensive Recharge Pack: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 2026 में अपने सबसे महंगे प्रीपेड रिचार्ज प्लान को बरकरार रखा है. ₹3999 का यह वार्षिक पैक यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और 2.5GB डेली डेटा देता है. यानी पूरे साल में कुल 912.5GB डेटा. इसके साथ अनलिमिटेड 5G एक्सेस भी शामिल है.

लॉन्ग-टर्म ऑप्शंस

जियो ने लंबे समय से वार्षिक पैक को प्रीमियम सेगमेंट में रखा है.₹3999 और ₹3599 के पैक ही कंपनी के पास लॉन्ग-टर्म विकल्प हैं. खास बात यह है कि 2026 में इस पैक में कोई नया ऑफर नहीं जोड़ागया. यानी यह वही पुराना पैक है, जिसे कंपनी लगातार हाई-वैल्यू यूजर्स के लिए पेश करती रही है.

बिना रुकावट डेटा और कॉलिंग

₹3999 का पैक उन ग्राहकों के लिए है जो सालभर बिना रुकावट डेटा और कॉलिंग चाहते हैं. 2.5GB डेली लिमिट के साथ यूजर्स को OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. FanCode, JioTV और JioAICloud जैसी सेवाएं पैक में शामिल हैं. इसके अलावा JioHotstar का तीन महीने का मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन और JioHome का दो महीने का फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है.

यूजर्स का डिजिटल इकोसिस्टम

जियो का यह पैक डेटा और OTT को एक साथ जोड़कर यूजर्स को डिजिटल इकोसिस्टम में बांधने की रणनीति का हिस्सा है. 50GB फ्री JioAICloud स्टोरेज और 18 महीने का Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन कंपनी की टेक-फोकस्ड पॉलिसी को दर्शाता है. यह पैक केवल टेलीकॉम सर्विस नहीं, बल्कि डिजिटल कंटेंट और क्लाउड स्टोरेज को भी प्रमोट करता है.

OTT और क्लाउड सर्विसेज

टेलीकॉम इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जियो का ₹3999 पैक हाई-ARPU (Average Revenue Per User) ग्राहकों को टारगेट करता है. OTT और क्लाउड सर्विसेज के साथ यह पैक जियो को कंटेंट-ड्रिवन टेलीकॉम ऑपरेटर के रूप में स्थापित करता है. ट्रेंड साफ है-टेलीकॉम कंपनियां अब केवल डेटा नहीं, बल्कि डिजिटल लाइफस्टाइल पैकेज बेच रही हैं.

सबसे महंगा और सबसे लंबी वैलिडिटी वाला विकल्प

2026 में जियो ने कोई नया सालाना ऑफर नहीं दिया है, जिससे यूजर्स को उम्मीद थी कि कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्समिलेंगे. फिलहाल ₹3999 पैक ही सबसे महंगा और सबसे लंबी वैलिडिटी वाला विकल्प है. आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जियो इस पैक में और कौन-सी OTT या टेक सर्विसेज जोड़ता है.

ध्यान रहे, ऊपर बताये गए पैक्स में किसी भी वक्त बदलाव संभव है. ऐसे में कोई भी रिचार्ज पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कंफर्म कर लें.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो का धमाकेदार ₹2025 प्लान: 2026 में भी जारी है बंपर ऑफर

यह भी पढ़ें: 28 या 30 नहीं, पूरे 36 दिन चलेगा Jio का ये सस्ता प्लान, साथ में मिलेंगे कॉलिंग-डेटा और भी कई बेनिफिट्स