Rajat Patidar SIM Card: रजत पाटीदार के सिम से हुआ कांड आपके साथ भी हो सकता है, खतरा न बन जाए आपका पुराना सिम
Rajat Patidar SIM Card: रजत पाटीदार की पुरानी सिम छत्तीसगढ़ के युवक को अलॉट हो गई, जिससे उसे क्रिकेट सितारों के कॉल आने लगे. जानिए कैसे आपकी सिम भी खतरे में पड़ सकती है
Rajat Patidar SIM Card: छत्तीसगढ़ के एक युवक को अचानक विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेट सितारों के कॉल आने लगे.वजह? उसे क्रिकेटर रजत पाटीदार की पुरानी सिम अलॉट हो गई थी! यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि एक जरूरी चेतावनी भी है- आपकी पुरानी, बिना रिचार्ज वाली सिम भी किसी और को दी जा सकती है.
पहले पूरा मामला समझ लीजिए (What Is Rajat Patidar SIM Card Mishap)
आईपीएल टीम आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार की एक लापरवाही ने छत्तीसगढ़ के माडागांव निवासी मनीष को अचानक सुर्खियों में ला दिया. पाटीदार ने 90 दिनों तक अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज नहीं कराया, जिससे वह नंबर बंद होकर 21 वर्षीय मनीष को दे दिया गया. 28 जून को सिम एक्टिवेट करते ही मनीष को व्हाट्सऐप पर पाटीदार की प्रोफाइल फोटो दिखी. जल्द ही उसे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे नामों से कॉल आने लगे. 15 जुलाई को खुद को पाटीदार बताकर एक कॉल आई, जिसमें नंबर लौटाने की गुजारिश की गई. मनीष ने मजाक में जवाब दिया, लेकिन उसी दिन पुलिस घर पहुंची. साइबर सेल की मदद से मनीष के पिता से नंबर वापस लिया गया और पाटीदार को लौटा दिया गया.
दूसरी सिम का झंझट: ऑफर के चक्कर में खतरा
हममें से कई लोग दूसरी सिम ऑफर या पर्सनल-ऑफिस लाइफ को अलग रखने के लिए लेते हैं. लेकिन जब उस सिम को रिचार्ज नहीं किया जाता, तो वह बंद हो सकती है. टेलीकॉम कंपनियां ऐसे नंबरों को फिर से अलॉट कर देती हैं, जिससे आपकी निजी जानकारी किसी और के पास जा सकती है.
कितने दिन तक एक्टिव रहती है बिना रिचार्ज की सिम?
बीएसएनएल थोड़ा दयालु है, लेकिन बाकी कंपनियों में सिम जल्दी बंद हो सकती है।
कैसे बचें इस मुसीबत से?
अपनी दूसरी सिम को समय-समय पर रिचार्ज करते रहें.
कम से कम सबसे छोटा रिचार्ज जरूर कराएं.
अगर सिम का इस्तेमाल नहीं हो रहा, तो उसे बंद कराने की प्रक्रिया अपनाएं.
e-SIM क्या है? जानें रेगुलर सिम से कितना है अलग और इसके फायदे
एक आधार कार्ड पर कितने SIM Card खरीदे जा सकते हैं? जान लीजिए नियम वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
बिना रिचार्ज करवाए कितने दिनों बाद बंद हो जाता है SIM Card? जानिए क्या कहता है TRAI का नियम
SIM Card का एक कोना क्यों कटा होता है? देश की आधी जनता को नहीं पता इसके पीछे की इंजीनियरिंग
