PM Kisan Yojana: क्या 18 जुलाई को आएंगे पीएम किसान की 20वीं किस्त? जानें कैसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक
PM Kisan Yojana 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) का किसान काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 20वीं किस्त 18 जुलाई 2025 को जारी की जा सकती है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तारीख को बिहार के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यह राशि हर चार महीने में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है. इस योजना के तहत पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी कर दी गई थी लेकिन 20वीं किस्त के लिए किसानों का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
क्या 18 जुलाई को आएगी PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त?
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 18 जुलाई 2025 को जारी की जा सकती है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तारीख को बिहार के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी मौके पर पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है.
क्यों करना पड़ रहा है इतना इंतजार?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आमतौर पर देश के प्रधानमंत्री जारी करते हैं. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार ही राशि किसानों के खातों में भेजी जाएगी. चूंकि प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक विदेश यात्रा पर थे इसलिए इस बार किस्त आने में कुछ देरी हुई.
कैसे करें अपना नाम चेक?
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर मौजूद ‘Farmer Corner’ ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां ‘Beneficiary List’ सेक्शन को चुनें.
- इसके बाद राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरकर सबमिट करें.
Aadhaar Card खो गया तो टेंशन न लें, UIDAI की वेबसाइट से दोबारा मिलेगा मिनटों में
किन लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड? पात्रता चेक करने के बाद ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
FREE राशन हो जाएगा बंद! बिना देर किए कर लें e-KYC, घर बैठे मोबाइल से करने का जानें तरीका
