Oppo Reno 15 बनाम OnePlus 15: कौन है बेहतर स्मार्टफोन?

Oppo Reno 15 और OnePlus 15 की तुलना- डिस्प्ले, चिपसेट, बैटरी और कीमत में बड़ा अंतर. जानें कौन-सा फोन आपके लिए सही है.

By Rajeev Kumar | January 9, 2026 3:07 PM

Oppo Reno 15 Vs OnePlus 15: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Oppo Reno 15 और OnePlus 15 की टक्कर चर्चा में है. दोनों ही डिवाइस दमदार परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी बैकअप के साथ आते हैं. लेकिन कीमत का बड़ा अंतर यूजर्स को उलझन में डाल रहा है. यह तुलना उन ग्राहकों के लिए है जो अपग्रेड की तलाश में हैं और जानना चाहते हैं कि कौन-सा फोन उनके लिए सही रहेगा.

हाई-एंड फीचर्स का दावा

Oppo Reno सीरीज हमेशा से मिड-रेंज सेगमेंट में आकर्षक डिजाइन और संतुलित परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. वहीं OnePlus ने प्रीमियम फ्लैगशिप कैटेगरी में अपनी पकड़ मजबूत की है. इस बार Reno 15 और OnePlus 15 आमने-सामने हैं, जहां दोनों कंपनियां यूजर्स को हाई-एंड फीचर्स ऑफर करने का दावा कर रही हैं.

बजट में स्मूद गेमिंग और मल्टीटास्किंग

Reno 15 का 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट उन यूजर्स को लुभाता है जो बजट में स्मूदगेमिंग और मल्टीटास्किंग चाहते हैं. दूसरी ओर OnePlus 15 का 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पावर यूजर्स और टेक-एंथुजियास्ट के लिए डिजाइन किया गया है. बैटरी में भी अंतर साफ है- Reno 15 की 6500 mAh बनाम OnePlus 15 की 7300 mAh.

भविष्य के लिए अधिक तैयार

OnePlus 15 का OxygenOS 16 (Android 16 बेस्ड) इसे भविष्य के लिए अधिक तैयार बनाता है. Tri-chip सिस्टम (WiFi + Touch + Snapdragon) परफॉर्मेंस को और मजबूत करता है. वहीं, Reno 15 Android 15 पर चलता है और कैमरा सेटअप में 50MP फ्रंट कैमरा का फायदा देता है, जबकि OnePlus 15 का फ्रंट कैमरा 32MPहै. यानी सेल्फी प्रेमियों के लिए Reno 15 बेहतर विकल्प हो सकता है.

मिड-रेंज में वैल्यू-फॉर-मनी ऑफर

टेक एक्सपर्ट्स मानते हैं कि OnePlus 15 प्रीमियम सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करेगा. वहीं Oppo Reno 15 उन ग्राहकों को आकर्षित करेगा जो कम बजट में बैलेंस्ड परफॉर्मेंस चाहते हैं. मार्केट ट्रेंड साफ है- OnePlus हाई-एंड यूजर्स को टारगेट कर रहा है, जबकि Oppo मिड-रेंज में वैल्यू-फॉर-मनी ऑफर कर रहा है.

बेहतर और फ्यूचर-प्रूफ विकल्प

अगर बजट कोई समस्या नहीं है तो OnePlus 15 निश्चित रूप से बेहतर और फ्यूचर-प्रूफ विकल्प है. लेकिन सीमित बजट वाले ग्राहकों के लिए Oppo Reno 15 भी एक मजबूत अपग्रेड साबित हो सकता है. आने वाले महीनों में दोनों डिवाइस की सेल्स यह तय करेंगी कि भारतीय यूजर्स किसे ज्यादा पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Redmi Note 15 5G vs OnePlus Nord CE 5: 25 हजार के सेगमेंट में कौन ज्यादा पावरफुल? देखें फुल कंपैरिजन

यह भी पढ़ें: OnePlus 15R vs OnePlus 13R: अपर मिड-रेंज सेगमेंट में किस फोन ने मारी बाजी, खरीदने से पहले जानें फुल कंपैरिजन