OnePlus Open India Launch Date: वनप्लस के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किये जाते हैं. इनमें आपको जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. मुख्य तौर पर वनप्लस के पास मिड रेंज स्मार्टफोन्स से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स देखने कोमिल जाते हैं और ग्राहक इनमें से अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी सही ऑप्शन चुन सकते हैं. वनप्लस के जो स्मार्टफोन्स होते हैं उनमें आपको किसी भी तरह का कोई कोम्प्रोमाईज देखने को नहीं मिलता है. इनके सॉफ्टवेर और हार्डवेयर काफी सही तरीके से बैलेंस किये जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी वनप्लस ब्रैंड को पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. बता दें भारत में अपने प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन्स के दायरे को बड़ा करते हुए वनप्लस जल्द ही यहां अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Open को लॉन्च करने वाली है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ कंपनी इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारत में 19 अक्टूबर के दिन लॉन्च करेगी. कंपनी ने अभी लॉन्च डेट्स की पुष्टि की है और इवेंट से कुछ दिन पहले इस स्मार्टफोन से जुड़े कई डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं. वनप्लस इवेंट से पहले मामले की जानकारी रखने वाले एक टिपस्टर द्वारा वनप्लस फोल्डेबल फोन की भारत की कीमत, सेल की डेट्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कई तरह की जानकारी दी गई है. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जान लेते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें