OnePlus 15R और Ace Edition की आज होगी ग्रैंड एंट्री, जानिए लॉन्च से पहले हर एक चीज
OnePlus 15R Launching Today: चाइनीज टेक कंपनी OnePlus आज भारत में अपना नया मॉडल OnePlus 15R लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, इस मॉडल के साथ कंपनी OnePlus 15R Ace Edition और OnePlus Pad Go 2 भी लॉन्च करने वाली है. लॉन्च इवेंट बेंगलुरू में होने वाला है.
OnePlus 15R Launching Today: OnePlus 15 के बाद अब चाइनीज टेक कंपनी OnePlus इस सीरीज का किफायती मॉडल OnePlus 15R आज भारत में लॉन्च करने वाली है. वहीं, आज OnePlus 15R के साथ इस फोन का स्पेशल OnePlus 15R Ace Edition और OnePlus Pad Go 2 भी आज लॉन्च होने वाला है. OnePlus पिछले कई हफ्तों से फोन के डिजाइन, कलर्स, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर टीजर जारी कर रहा है. दोनों ही स्मार्टफोन भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाले हैं. टीजर से कन्फर्म है कि OnePlus 15R में पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और बड़ी बैटरी मिलेगी.
OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition का भारत में लॉन्च इवेंट
OnePlus 15R, OnePlus 15R Ace Edition और OnePlus Pad Go 2 को आज 17 दिसंबर को शाम 7 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा यह मॉडल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर लॉन्च होंगे. ऐसे में अगर आप इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं, तो आप YouTube पर OnePlus के ऑफिशियल चैनल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या Amazon के जरिए लाइव इवेंट देख सकते हैं.
OnePlus 15R के स्पेसिफिकेशन्स
- OnePlus 15R में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा.
- इसमें Qualcomm का लेटेस्ट ऑक्टा-कोर 3nm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ फोन में नया G2 Wi-Fi चिप और Touch Response Chip भी मिलेगा, जिससे परफॉर्मेंस और टच रिस्पॉन्स और बेहतर होगा.
- यह स्मार्टफोन Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा.
- फोटोग्राफी के लिए OnePlus 15R के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल होगा. वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.
- OnePlus 15R में दमदार 7,400mAh की बैटरी दी गई है.
- ड्यूरेबिलिटी के मामले में भी OnePlus 15R काफी मजबूत होगा. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह स्मार्टफोन IP66+IP68+IP69+IP69K रेटिंग के साथ आएगा. यानी धूल और पानी से डिस्प्ले सुरक्षित रहेगा.
हालांकि, OnePlus 15R Ace Edition को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसे में इस मॉडल के फीचर्स का खुलासा लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा.
OnePlus Pad Go 2
वहीं, वनपल्स पैड गो 2 टैबलेट में 12.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह टैबलेट 4nm MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आने वाला है. इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाली बैटरी है. कंपनी ने इसमें 10,500mAh की बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है. यह सिंगल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा. अपकमिंग टैबलेट 5G कनेक्टिविटी के साथ भी आएगा. यह भारत में OnePlus Pad Go के सक्सेसर के रूप में डेब्यू करेगा, जिसे अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था.
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition की ऑफिशियली कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है. हालांकि, हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक इनके RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स और संभावित कीमत सामने आई है. लीक्स के अनुसार, OnePlus 15R को भारत में दो वेरिएंट्स 12GBRAM+256GB स्टोरेज और 12GBRAM+512GB स्टोरेज में पेश किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो 512GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट भारत में 52,000 रुपये से ज्यादा कीमत में आ सकता है. वहीं, 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 47,000 रुपये से 49,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15 Review: शानदार परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी… लेकिन क्या यह 2025 का असली फ्लैगशिप है?
