लॉन्च डेट से उठा पर्दा, नये Glyph Light इंटरफेस के साथ इस दिन भारत में Nothing का फोन मारेगा एंट्री

Nothing Phone 3a Lite India Launch Date Confirmed: नथिंग का नया बजट मॉडल फोन 3ए लाइट भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर लॉन्च हो रहे इस मॉडल के लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है. जानिए यहां डिटेल्स में.

By Shivani Shah | November 17, 2025 1:03 PM

Nothing Phone 3a Lite India Launch Date Confirmed: अगर आप Nothing लवर हैं, तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, भारत में ब्रिटिश टेक कंपनी Nothing जल्द ही अपना नया मॉडल Nothing Phone 3a Lite लॉन्च करने वाली है. बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने अपने इस नये मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है, जिसके बाद अब इस मॉडल को भारत में लॉन्च करने के लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है. कुछ ही दिनों पहले कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट पर इंडिया लॉन्च का ऐलान किया था. अब कंपनी ने इस मॉडल के लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है. आइए जानते हैं कब लॉन्च होने वाला है Nothing का नया मॉडल और क्या होगा इसमें खास.

कब लॉन्च होगा Nothing Phone 3a Lite?

Nothing के ऑफिशियल साइट के अलावा कंपनी का नया मॉडल Nothing Phone 3a Lite ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च होने वाला है. साइट पर इस मॉडल के लिए एक माइक्रोसाइट पेज भी लाइव कर दिया गया है. जहां लाइव पेज पर अब Coming Soon की जगह मॉडल का लॉन्च डेट दिखाई दे रहा है. Flipkart पर लाइव पेज के अनुसार, Nothing Phone 3a Lite भारत में 27 नवंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है. हाल ही में, कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट जारी किया था, जिसमें कंपनी ने लिखा है कि, “लाइट-निंग हमेशा कुछ और के साथ आती है.” इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, हैंडसेट एक्स्ट्रा ऑफर या एक्सेसरीज के साथ आ सकता है. पोस्ट में डिवाइस को काले और सफेद रंग में भी दिखाया गया है.

नथिंग फोन 3ए लाइट लॉन्च डेट

Nothing Phone 3a Lite में क्या मिलेगा खास?

  • Flipkart पर लाइव पेज के अनुसार, Phone 3a Lite में 6.77 इंच का Full HD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ और 2160 PWM Diming को सपोर्ट करता है. इस नये डिवाइस में कंपनी के सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस की जगह एक नया ग्लिफ लाइट सिस्टम मिलेगा. सबसे खास बात तो यह है की इस बार नये हैंडसेट में यूजर्स को सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस (Signature Glyph Interface) की जगह नया ग्लिफ लाइट (Glphy Light) मिल सकता है.
  • फोटोग्राफी के लिए, Phone 3a Lite के बैक पैनल में ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक और थर्ड मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी मिलेगा.
  • Nothing Phone 3a Lite में 4nm प्रोसेस के साथ MediaTek Dimensity 7300 Pro चिसपेट मिलेगा, जिसमें 16GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा. हैंडसेट माइक्रो SD कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है. वहीं, यह मॉडल Android 16 पर बेस्ड Nothing OS 3.5 पर चलेगा.
  • इसके अलावा, Nothing Phone 3a Lite में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें धूल और पानी के हल्के-फुल्के छींटों से प्रोटेक्शन के लिए IP54 रेटिंग भी है और फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर पांडा ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़ें: DSLR को टक्कर देगा Vivo X300 Series, मिलेगा 200MP ZEISS कैमरा और Telephoto Extender किट

यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ इस हफ्ते आ रहे हैं कई धाकड़ फोन्स, Realme-Oppo के साथ Lava भी लिस्ट में शामिल

यह भी पढ़ें: Vivo टॉप पर बरकरार, Apple ने 50 लाख iPhone एक्सपोर्ट कर मचायी धूम