2025 के नये UPI नियम: स्मार्ट ग्लास से बिना हाथों के पेमेंट, अब बदल गया डिजिटल वॉलेट का खेल
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में RBI और DFS ने UPI को और स्मार्ट बनाया. अब स्मार्ट ग्लास से पेमेंट, फेस ऑथेंटिकेशन से UPI PIN सेटअप और ATM से UPI के जरिए कैश निकासी संभव है. जानिए सभी नये फीचर्स
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने UPI को और स्मार्ट और सुरक्षित बनाने के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं. इन बदलावों से डिजिटल पेमेंट का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा आसान और इंटेलिजेंट हो गया है.
UPI मल्टी-सिग्नेचरी फीचर: अब जॉइंट अकाउंट से भी आसान ट्रांजैक्शन
RBI ने मल्टी-सिग्नेचरी UPI फीचर पेश किया है, जिससे जॉइंट अकाउंट होल्डर्स किसी भी UPIऐप से ट्रांजैक्शन को अप्रूव कर सकते हैं. यह पूरी तरह इंटरऑपरेबल है और ट्रांजैक्शन को तेज और सरल बनाता है.
स्मार्ट ग्लास से पेमेंट: UPI Lite का नया अवतार
अब यूजर्स स्मार्ट ग्लास पहनकर QR कोड स्कैन कर सकते हैं और वॉइस कमांड से पेमेंट कर सकते हैं. फोन या PIN की जरूरत नहीं. यह फीचर UPI Lite पर आधारित है और ‘ambient payments’ की दिशा में बड़ा कदम है.
ऑन-डिवाइस बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन: PIN की छुट्टी
अब UPI पेमेंट्स के लिए PIN डालने की जरूरत नहीं.यूजर्स अपने फोन के फेस अनलॉक या फिंगरप्रिंट से ट्रांजैक्शन को ऑथेंटिकेट कर सकते हैं. NPCI के अनुसार, यह फीचर सुरक्षित और तेज है.
आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन से UPI PIN सेटअप
UIDAI के FaceRD ऐप की मदद से अब यूजर्स बिना OTP या डेबिट कार्ड के UPI PIN सेट कर सकते हैं. यह खास तौर पर बुजुर्गों और नए यूजर्स के लिए फायदेमंद है.
UPI से ATM कैश विदड्रॉल: QR कोड स्कैन करो, कैश पाओ
अब माइक्रो ATM पर QR कोड स्कैन करके UPI ऐप से कैश निकाला जा सकता है. यह सुविधा AePS और कार्ड बेस्ड ट्रांजैक्शन का विकल्प बनकर आयी है.
क्या अब UPI से ATM से कैश निकाला जा सकता है?
हां, अब UPI के जरिए ‘Cardless Cash Withdrawal’ की सुविधा उपलब्ध है. यूजर ATM पर QR कोड स्कैन करके बिना डेबिट कार्ड के कैश निकाल सकते हैं.
स्मार्ट चश्मे से UPI पेमेंट कैसे काम करता है?
स्मार्ट ग्लास में इनबिल्ट कैमरा और स्क्रीन होती है. QR कोड स्कैन करने के बाद यूजर वॉइस कमांड या हेड मूवमेंट से पेमेंट कन्फर्म कर सकते हैं- बिना फोन निकाले.
फेस ऑथेंटिकेशन से UPI PIN सेट करना कितना सुरक्षित है?
फेस ऑथेंटिकेशन आधार से लिंक होता है और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए UPI PIN सेटअप को और सुरक्षित बनाता है. इससे फ्रॉड की संभावना कम होती है.
श्रीधर वेम्बू ने बताया अरट्टाई ऐप का रहस्य, 20 साल की मेहनत का फल
करवा चौथ पर पत्नी को दें स्मार्टवॉच का तोहफा, स्टाइल के साथ हेल्थ का भी रखेंगे ख्याल
