75 इंच के स्मार्ट टीवी में 6 इनबिल्ट स्पीकर्स, कमरे की दीवार को थर्रा देगा 108W का साउंड आउटपुट, जानिए कीमत

New Launch: Thomson ने भारत में 65 और 75 इंच QD Mini LED टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें Dolby Vision, 108W साउंड और Google TV सपोर्ट है. जानें कीमत और खासियतें.

By Rajeev Kumar | July 19, 2025 5:26 PM

New Launch: थॉमसन ने भारतीय बाजार में अपने नये QD Mini LED टीवी लॉन्च कर दिये हैं, जो 65 इंच और 75 इंच साइज में उपलब्ध होंगे. थॉमसन का यह TV भारत का पहला ऐसा TV है, जिसमें 2 इनबिल्ट सबवूफर और कुल 6 स्पीकर सेटअप मिलता है. ये टीवी खासतौर पर उन लोगों के लिए हैं जो अपने लिविंग रूम को सिनेमा हॉल जैसा अनुभव देना चाहते हैं.

डिस्प्ले और टेक्नोलॉजी

इन टीवी में IPS LCD पैनल के साथ क्वांटम डॉट कलर लेयर और मिनी LED बैकलाइट दी गई है. 540 लोकल डिमिंग जोन, 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 100,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ ये टीवी 1.1 बिलियन रंगों को सपोर्ट करते हैं. Dolby Vision, HDR10 और HLG जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

75 इंच के स्मार्ट टीवी में 6 इनबिल्ट स्पीकर्स, कमरे की दीवार को थर्रा देगा 108w का साउंड आउटपुट, जानिए कीमत 3

ऑडियो एक्सपीरियंस

थॉमसन के इन टीवी में 108W का साउंड आउटपुट है, जिसमें 6 स्पीकर्स और दो इन-बिल्ट सबवूफर्स शामिल हैं. Dolby Atmos और Dolby Digital Plus सपोर्ट के साथ यह सेटअप घर पर थिएटर जैसा अनुभव देता है.

गेमिंग और स्मार्ट फीचर्स

120Hz MEMC, Auto Low Latency Mode (ALLM) और Variable Refresh Rate (VRR) जैसे फीचर्स गेमिंग को स्मूद बनाते हैं. Google TV 5.0 पर चलने वाले ये टीवी 10,000 से ज्यादा ऐप्स को सपोर्ट करते हैं, जिनमें Netflix, Prime Video, YouTube और JioCinema शामिल हैं.

75 इंच के स्मार्ट टीवी में 6 इनबिल्ट स्पीकर्स, कमरे की दीवार को थर्रा देगा 108w का साउंड आउटपुट, जानिए कीमत 4

कीमत और उपलब्धता

65 इंच मॉडल की कीमत ₹61,999 और 75 इंच मॉडल की कीमत ₹95,999 रखी गई है. ये टीवी 17 जुलाई से Flipkart पर उपलब्ध होंगे.

अब रील बनाने पर सरकार देगी पैसा, कॉन्टेस्ट में भाग लीजिए और पाइए 15,000 जीतने का मौका

जापान ने बना डाला दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट, 1 सेकंड में डाउनलोड होगी पूरी Netflix